/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/CHZhrHGzbSaf3ZcYd0b7.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन एरिया में बदमाशों का बोलबाला है। इंदिरापुरम में हेबिटेट सेंटर के नजदीक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक युवक से सोने के गहने लूट लिए और फरार हो गए। उधर कौशांबी में बदमाशों ने एक महिला की सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अजय कुमार बंसल पुत्र सुखवीर सिंह बंसल निवासी आवास Jack 1101 शिप्रा शिष्टी अंहिसा खण्ड 01 ने कहा कि 25 मार्च को दोपहर सवा बजे हेबिटेट सेंटर (गेट न0 2) के सामने से गुजर रहा था तभी दो बाइक सवार द्वारा मुझे बातों मैं उलझा कर मेरी अलसी सोने कि चैन व 2 अंगूठी जिसमें 1 हीरा और एक मूंगा की थी। असली के बदले नकली थमा कर फरार हो गए।
Case 2: कौशाम्बी में महिला से गोल्ड चेन लूटी
वृषाली पत्नी अनिल कोते निवासी sector4,543 वैशाली ने थाना कौशाम्बी में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 26 मार्च को दोपहर 2 बजे अपने घर से आवश्यक सामान लेने के लिए shoprix mall आ रही थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी gold chain छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 3: टीला मोड़ में युवक से मोबाइल लूटा
छोटे लाल विश्वकर्मा पुत्र बनारसी विश्वकर्मा निवासी बाबतपुर वाराणसी ने थाना टीला मोड़ में दी तहरीर में कहा कि में हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद में जॉब करता हूं। 17 मार्च को ड्यूटी से शाम 6:00 बजे ड्यूटी पूरा करने के बाद मार्केट सब्जी लाने के लिए जा रहा था। सिकंदरपुर चौकी से 100 मीटर पहले स्कूटी सवार दो लोगों ने पीछे से आकर मोबाइल को हाथ से छीन लिया और फरार हो गए।