/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/13/TGIp4zeXn24wkdpMoBW2.jpg)
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में जमानत के तौर पर रखी गई कार अस्पताल के बाहर से चोरी होने का मामला सामने आया है। कार में 3 लाख रुपए की नकदी भी बताई जा रही है। पीड़ित अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखने गया था और कार को अस्पताल के सामने पार्क की थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
संजय नगर के रहने वाले मनीष कुमार के अनुसार उन्होंने अपने एक परिचित को 18 लाख रुपए उधार दिए थे। जमानत के तौर पर परिचित ने 10 लाख रुपए का पोस्ट डेटेड चेक और कार उन्हें दी थी। मनीष कुमार के पिता वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मनीष के अनुसार चार मार्च की रात लगभग 8 बजे वह अपने पिता को देखने के लिए अस्पताल गए थे।
कार में रखा था अन्य सामान
अस्पताल के सामने कार पार्क करके वह उन्हें देखने चले गए। कुछ देर बाद जब वापस आए तो कार वहां नहीं थी। कार में एक बैग था, जिसमें 3 लाख रुपए कैश, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र और कुछ अन्य कागजात व सामान था। काफी खोजने पर भी कार नहीं मिली।
एसीपी बोले, सीसीटीवी खंगाला जा रहा
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।