Advertisment

Indirapuram Crime: श्री साईं मंदिर इंदिरापुरम से लाखों की नकदी और आभूषण चोरी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड 3 में श्री साईं बाबा मंदिर से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने डेढ़ लाख से ज्यादा कैश और सोने चांदी के गहने उड़ा लिए।

author-image
Neeraj Gupta
श्री साईं बाबा मंदिर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड 3 में श्री साईं बाबा मंदिर से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने डेढ़ लाख से ज्यादा कैश और सोने चांदी के गहने उड़ा लिए। सुबह जब पुजारी और भक्तों को घटना की पता चला तो होश उड़ गए। गुस्साए भक्तों ने मौके हंगामा किया और पुलिस ने शांत किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

श्री सांई माया मन्दिर शक्ति खण्ड-3 इन्दिरापुरम महालक्ष्मी प्लाजा गाजियाबाद इस मन्दिर में आज 15 मार्च सुबह 1 बजे से 3 बजे के बीच मन्दिर के अन्दर से बाबाजी का छत्र एवं बाबाजी के चरण, माला रुदाक्ष तीनों चांदी के गोल्ड प्लेटिड और मन्दिर के आफिस से से लॉक तोडकर रूपये लगभग 1,60,000/- के करीब नगद चोरी हुई है। अखिल s/o तेजपाल सिंह, मुकेश उपाध्याय s/o गोपाल दत्त उपाध्याय श्री साई माया मन्दिर शक्ति खण्ड 3 इन्दिरापुरम (गा०बाद) आदि ने मंदिर में काम करने वालों पर संदेह जताया।

सुबह पूजा करने गए भक्तों ने किया हंगामा

मंदिर में सुबह पूजा करने गए भक्तों ने घटना के विरोध में हंगामा किया। मुन्नना, सर्वेश, दीप, जीवन फूल भण्डार, कुवंरपाल, सौरभ हलवाई, जसराम, चन्दन, ब्राह्मण सच्चिदानन्द त्रिपाठी, ब्राह्मण अतुल पाण्डे, देवेन्द्र कुमार शुक्ला, आनन्द पाठक, सुन्दरम तिवारी, चिन्तामणि, मनोज मिश्रा, जगदीप सती, गौरव, हर्षित, राजाराम मिश्रा, रामशरण तिवारी, कुक कलावती आदि भक्तों ने मौके पर पहुंची पुलिस से जल्दी घटना का खुलासा करने की मांग की। पुलिस के आश्वाशन पर लोग शांत हुए। 

मंदिर में काम करने वालों पर भी शक

भक्तों ने पुलिस को मौजूदगी में मंदिर में काम करने वाले कुछ लोगों पर संदेह जताया। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। 

Advertisment
Advertisment