Advertisment

Indirapuram Crime: श्रीश्याम ज्वैलर्स से टोकन अमाउंट दिया और लाखों के आभूषण लेकर चम्पत, FIR

ट्रांस हिंडन गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित श्रीश्याम ज्वैलर्स से महिला समेत कुछ लोगों ने लाखों रूपये के सोने के आभूषण बनवाए और ज्वैलर्स को टोकन अमाउंट देकर झांसा देकर गहने समेत रफूचक्कर हो गए।

author-image
Neeraj Gupta
वसुंधरा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

ट्रांस हिंडन गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 12 स्थित श्रीश्याम ज्वैलर्स से महिला समेत कुछ लोगों ने लाखों रूपये के सोने के आभूषण बनवाए और ज्वैलर्स को टोकन अमाउंट देकर झांसा देकर गहने समेत रफूचक्कर हो गए। रूपए नहीं मिलने पर सराफ ने पुलिस की मदद ली और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

गौरव वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा श्री श्याम ज्वैलर्स अवाज टावर, सेक्टर 12. वसुन्धरा गाजियाबाद ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 9 जनवरी को मेरी दुकान श्री श्याम ज्वैलर्स पर नवीता गुप्ता और उनके मित्र शानु सैफी सोने के आभूषण बनवाने के लिए ऑर्डर देने आई थी। इन्होंने मुझे 5000/- टोकन पेमेंट UPI द्वारा दिए। 11 जनवरी को नवीता गुप्ता अपने पति के साथ दुकान से आर्डर के आभूषण लेने रात 8:30 बजे के आसपास आये थे। आभूषण की कीमत करीब 1 लाख 30 हजार थी। सोने के आभूषण में सोने की चैन वजन 8 ग्राम, 2 चूड़ी वजन वजन 11.210 ग्राम, कंठी सेट 11.790 ग्राम, टॉप्स वजन 3.080 ग्राम, लेडिज अंगूठी वजन 2.420 ग्राम, जेन्टस अंगूठी वजन 2.650 ग्राम, जेन्टस अंगूठी वजन 2.530 ग्राम, जेन्टस अंगूठी वजन 3.130 ग्राम था। फिर ये लोग मुझे यूपीआई ‌द्वारा पेमेंट करने लगे और बोलने लगे कि हमारी यूपीआई लिमिट फुल हो गई है और फिर इन लोगों ने मेरे साथ धोखा करने के लिए मुझे शानु सैफी की घरवाली जरीना का बैंक नंबर दिया। जरीना अपनी लड़की के साथ बाहर गाड़ी में बैठी हुयी थी। जो गरिमा गार्डन में रहती हैऔर मुझे ये बोलकर चेक दिया था कि अगर कल पेमेंट नहीं आयी तो आप बैंक में डाल देना और चेक पर गलत सिग्नेचर कर के दिया था।

आरोपी घर के पते से भी मिलते थे गायब

इस तरह इन लोगों ने मेरे साथ जालसाजी से धोखाधड़ी को अंजाम दिया और फिर इन लोगों मेरे फोन भी उठाने बंद कर दिये और फिर मैने अपनी दुकान से लड़के को इनके पते पर प्लाट नं 760, सेकंड फ्लोर, सेक्टर 5, वसुन्धरा पर भेजा तो ये घर पर नहीं मिलते थे। दो तीन बार घर भेजने के बाद आसपास के लोगों से पता चला कि यह ऐसी ही धोखधड़ी करते है। फिर मैंने नवीता गुप्ता के पति का फोन नं लेकर उनको फोन किया और बताया की मैं श्री श्याम ज्वैलर्स से पेमेंट के लिए बोल रहा हैं तो उनके पति मुझे उल्टा सीधा बोलने लगे और धमकी देने लगे की कि पैसे नहीं मिलेंगे और फोन काट दिया फिर कुछ दिन बाद मेरी बात नवीता गुप्ता से हुई तो उन्होंने मुझे अपने पति के अकाउंट से 30 हजार रुपये की राशि यूपीआई दवारा 20 जनवरी की रात 9:06 मिनट पर की थी और बोला की शेष राशि आपकी एक फरवरी को मिल जायेगी लेकिन नहीं दी और उल्टा धमकी दी गई। 

बाद में पुलिस की मौजूदगी में वादा किया

4 फरवरी को शिकायत करने पर इंदिरापुरम थाने के दरोगा संजीव की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बात हुई लेकिन आज तक पैसे नहीं दिए। कई बार पैसे देने का झांसा भी दिया गया।

Advertisment

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया 

श्रीमती नवीता गुप्ता पत्नी मनीष गुप्ता उसका पति मनीष गुप्ता निवासी प्लाट नं 760 सेकंड फ्लोर, सेक्टर 5 वसुन्धरा, शानू सैफी और उसकी पत्नी जरीना पत्नी शानू निवासी गार्डन ‌द्वारा सोने के आभूषण बनवाना आभूषण प्राप्त होने के बाद धोखाधड़ी करके भुगतान न करने एवं मांगने पर उल्टा-सीधा बोलने के संबंध में FIR दर्ज की गई। 

Advertisment
Advertisment