Advertisment

Indirapuram crime: जीप का शीशा तोड़ लैपटॉप चुराया, दो लोगों के मोबाइल भी उड़ाए

गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के होटल में खाना खा रहे एक व्यक्ति की जीप से शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप और अन्य सामान ले गए। दुकान और ऑटो से भी दो लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए।

author-image
Neeraj Gupta
ghaziabad police
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में इनदिनों बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। होटल में खाना खा रहे एक व्यक्ति की जीप से शीशा तोड़कर चोर लैपटॉप और अन्य सामान ले गए। दुकान और ऑटो से भी दो लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए गए। 

आदर्श राजपूत निवासी 5F3, 328 A, सेक्टर 4 वैशाली ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च को मैं अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम में CISF रोड सिंगला होटल पर खाना खाने आए थे। जब हम खाना खा रहे थे तो किसी ने मेरी गाड़ी (UP 20CB-1310) जीप में से पीछे की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसमें रखा लैपटॉप वाला बैग और टिफिन वाला बैग निकाल लिया। जिसमें एक लैपटाप (एपल (Cerial No-KMW56X4MM4) 1 (मैकबुक प्ररो) और चारजर and कुछ कागजात और स्टालम (Lucks worth Fat Company Stamp) थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Case 2: स्टेशनरी शॉप से मोबाइल चोरी, सीसीटीवी में कैद

Advertisment

पंचानन सिंह पुत्र राम इकबाल सिंह 2 B/117, वसुंधरा थाना इंदिरापुरम ने इंदिरापुरम थाने में दी तहरीर में कहा कि 20 मार्च को शाम 6.30 बजे मेरी दुकान सेंगर स्टेशनरी एवं गिफ्ट्स पर एक ग्राहक उम्र करीब 22 साल थी, सफेद टी शर्ट, जीन पेंट (शार्ट) तथा पैर में सैंडिल पहन हुआ था। उसका हाव भाव मजदूर की तरह लग रहा था उसके पांव अच्छी तरह से काम नही कर रहे थे। उसने सलूशन की मांग की जो अच्छी तरह समझ नही आया। मैने उसे FEVI BOND दिखाया, लेकिन उसने मना कर दिया और फिर 5 सेन्टर फ्रेश लिया। इसी बीच उसने मेरे साइड शेल्फ पर रखा मोबाइल उठा लिया जो कि मैं देख नही पाया और वह चला गया। करीब 10-15 मिनट बाद फोन का ध्यान आया, नही मिला तो दूसरे फोन से कॉल किया, तो रिंग गई पर कॉल नहीं उठा, दोबारा करने पर फोन बंद आने लगा। फिर मैने 112 पर रिपोर्ट किया। बाद में पता चला वह आस पास की और दुकानों पर भी गया, कुछ पर CCTV कैमरा लगा हुआ है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। 

Case 3: ऑटो से युवक का मोबाइल चुराया

अभिषेक सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी C-344, B, शालीमार गार्डन नियर भगत सिंह पार्क, बिल्डिंग कैलाश हिल्स थाना साहिबाबाद ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 18 मार्च को समय करीब 9.30 PM पर सेक्टर-62 से एक ऑटो पर एक ऑटो में बैठा था। दो लोग और भी बैठ थे, उन लोगों ने मेरा मोबाइल मेरी जेब से चोरी कर लिया। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

Advertisment
Advertisment