/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/cYSiJJVlUdZLmRDJoWbl.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 5 लाख रुपए की डिमांड पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी इन्द्रापुरम को दी तहरीर में साक्षी पुत्री पप्पू सिंह निवासी सेक्टर- 16 सोमवार वाली गली में अपने पति व सास ससुर के साथ रहती है। दो साल मेरी शादी आकाश से हुई थी। शादी के बाद से लड़के के घरवाले आकाश, रामपाल, पुष्पा, बृजेश, सर्वेश दहेज को लेकर मेरे साथ मारपीठ व गाली गलौच करते है। अब मैं बहुत मानसिक प्रताड़ना झेल रही हूं। मेरे पिता ने 50000 की शादी की थी तथा सभी सामान भी दिया था। शादी के बाद 500000 की डिमांड मेरे से करते थे।पिछले 2 साल से मेरे साथ मारपीट गाली गलौच पैसे की मांग से बहुत परेशान हो चुकी हूं।
पति समेत 5 नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज
पिछली कई बार हमारा समझौता हो चुका है। परन्तु फिर मेरे साथ व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है। आकाश (पति) पुत्र रामपाल, रामपाल (ससुर), पुष्पा (सास) पत्नी रामपाल, बृजेश (जेठ), सर्वेश (देवर) निवासी सै0 16 सोमवार वाली गली थाना इन्दिरापुरम के खिलाफ पीड़िता को प्रताडित करने मारपीट कर गाली गलौज करने व अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की मांग करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।