Advertisment

Indirapuram Crime: मोबाइल फोन झपटमारी से लोग बेहाल, झपटमार मालामाल

ट्रांस हिंडन एरिया के थाना इंदिरापुरम में मोबाइल फोन लुटने की घटनाओं से लोग त्रस्त हैं। हर दिन कई सारी वारदात हो रही हैं, लेकिन पुलिस मोबाइल लूट की घटनाओं को चोरी में दर्ज कर पीड़ित को आसान राह पर भेज देती हैं।

author-image
Neeraj Gupta
Indirapuram
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन एरिया के थाना इंदिरापुरम में मोबाइल फोन लुटने की घटनाओं से लोग त्रस्त हैं। हर दिन कई सारी वारदात हो रही हैं, लेकिन पुलिस मोबाइल लूट की घटनाओं को चोरी में दर्ज कर पीड़ित को आसान राह पर भेज देती हैं। यही हाल कमोबेश हर थाना क्षेत्र का है।।

नमन अग्रवाल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल नि-315 मीडिया अपार्टमेन्ट इंदिरापुरम ने थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 19 मार्च को समय करीब 20:45 बजे मेरी माता जी निधि अग्रवाल विन्सर मंदिर के आसपास बाजार गई थी।

जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी माता जी निधि अग्रवाल का पर्स छीन लिया। जिसमें मेरी माता जी का फोन Redmi और कुछ नकदी आदि थी। 

Case 2: इंदिरापुरम में बाइक से मोबाइल निकाला 

राजीव कुमार पुत्र मदन लाला निवासी नोएडा मंगेल 5 सैक्टर 82 ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि मैं कल रात कश्मीरी गेट से लाल कुआँ की तरफ जा रहा था तभी किसी अनजान व्यक्ति ने मेरी बाइक में लगा मोबाइल निकाल लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Case 3: इंदिरापुरम से ही E रिक्शा चोरी

Advertisment

गणेश निषाद पुत्र दुकालू निषाद निवासी ग्रीन बेल्ट-3, शक्ति खंड-1 बिजली घर के पीछे ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि मेरा E-रिक्शा खड़ा था। 18 मार्च को सुबह 11 बजे मैं अंदर घर में खाना खाने गया था। खाना खाकर बाहर आया तो मेरा E-रिक्शा गायब था। 

ईजी टारगेट बना मोबाइल चोरी 

मोबाइल चोरी की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं। सभी थाना क्षेत्रों में मोबाइल झपटमारों का बोलबाला है। महिलाओं का पर्स उड़ाने या फिर ऑटो, स्कूटी, बाइक या फिर रास्ता चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को पुलिस चोरी की धाराओं में दर्ज कर लेती है।

बदमाशों के लिए इन दिनों छोटे समान की लूट करना एकदम महफूज बन गया है। लो रिस्क के साथ कमाई तगड़ी कर युवा अपराध के दलदल में घुसने का इसे आसान रास्ता मानते हैं। 

Advertisment
Advertisment