Advertisment

Indirapuram Crime; कमीशन के विवाद में आरोपियों ने किया सैलून पर हंगामा, FIR दर्ज

गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड 2 में महिला और युवक ने सैलून मालिक से मारपीट का प्रयास किया और सैलून पर जमकर हंगामा किया। विवाद दोनों पक्षों के बीच कमीशन के रूपये को लेकर हुआ था।

author-image
Neeraj Gupta
INDIRA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के थाना इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड 2 में महिला और युवक ने सैलून मालिक से मारपीट का प्रयास किया और सैलून पर जमकर हंगामा किया। विवाद दोनों पक्षों के बीच कमीशन के रूपये को लेकर हुआ था। पुलिस ने सैलून मालिक की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है। 

दीपिका सिरोही पुत्री स्व० विनोद कुमार सिरोही निवासी अहिंसा खण्ड 2 थाना इन्दिरापुरम ने कहा कि थाना दुकान नं यू.जी. 20 ए, प्लाट नं सी-1, अहिंसा खण्ड-2, इन्दिरापुरम में Adam-n-eve Family Saloon का संचालन करती हूँ। एक फरवरी को संध्या को कमीशन के तौर पर अपने सैलून पर रख लिया। उसने अपने को मथुरा की रहने वाली बताया कुछ समय बाद आधार व एग्रीमेन्ट के लिये बोल दिया। 1 मार्च को संध्या अपने साथ आतिफ पुत्र नामालूम निवासी ईदगाह रोड नाले के पास मुरादनगर जिला गाजियाबाद को लेकर सैलून पर आई। उसने आतिफ को भी अपने सैलून पर बतौर कारीगर रख लिया।

एग्रीमेंट किया और न अपने आधार कार्ड दिए 

Advertisment

कभी-कभी इन दोनों को सैलून पर छोड़कर बाहर भी अपने कार्य से चली जाती थी। इन दोनों के व्यवहार व दोनों की बातचीत के आधार पर जानकारी की तो पता चला कि इन दोनों का आपस में अफेयर है और ये लोग इसी तरह अन्य जगह से भी निकाले गये हैं। इसी कारण ये लोग अपना आधार कार्ड नहीं देते हैं तथा और न ही एग्रीमेन्ट बनवाते हैं, इन दोनों की हरकतों को देखते हुए दोनों के कमीशन का पूरा हिसाब कर 15 जनवरी को अपने सैलून से निकाल दिया। 

18 और 19 मार्च को आरोपियों ने सैलून पर हंगामा किया

18 मार्च को आतिफ व संध्या सैलून पर आये, उस समय वह किसी कम से बाहर गई थी और अन्य कारीगर मौजूद थे। आतिफ व संध्या ने सैलून के अन्दर हंगामा व गाली गलौच शुरु कर दिया। आतिफ व संध्या ने यह धमकी दी कि मेरे भाई दिल्ली पुलिस में सब इन्सपैक्टर है व एक भाई एडवोकेट है पुलिस में मेरी अच्छी सांठ गांठ है। आपको जान से मरवा दूंगा सी.सी.टी.वी कैमरे में मौजूद है। अगले दिन 19 मार्च को फिर शाम 7:00 बजे आतिफ अपने साथ कुछ साथियों के साथ सैलून पर आया आते ही सैलून पर साथ गाली गलौच करते हुये मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने छिपकर अपनी जान बचायी। 

Advertisment
Advertisment