/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/60ku7MJIPOm226ibR120.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित मेडिकल ईक्यूपमेन्ट की सप्लाई करने वाली कंपनी का पेमेंट नहीं देने पर आरोपियों ने मालकिन से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से की शिकायत में डोली त्यागी पत्नी अजय त्यागी गोलोबल मेडिकल टैक्नलोजी स्थित -5/578 मोहनमेकिन सोसाइटी सैक्टर 5 वसुंधरा में प्रतिष्ठान चलाती है। उसके पास राहुल सरीन मैडिकल का सामान देने को बोला और कहा कि वह यूकार हेल्थ केयर प्रालि स्थित स्पेश नंबर एस एफ 17 एण्ड 18 प्रथम फलोर प्लाट न 98 सैन्ट्ल बिजनेस जिला शाहदरा दिल्ली के नाम से कम्पनी है। कम्पनी में उनकी पत्नी रचना सरिन एवं अंकुर त्यागी भी डायरेक्टर है तब उसने इन डायरेक्टर से भी बात की एवं मैडिकल ईक्यूपमेन्ट की सप्लाई कम्पनी को करने लगी। सप्लाई की एवज में वो उसे छोटे छोटे चेक भी देते रहे। बाद में भुगतान लंबित भी करते गए। कुछ चेक लगाए तो वो डिस्ओनर होने लगे।
आश्वाशन दिया तब नहीं किया चेक बाउंस केस
महिला ने बताया कि जब मैने चेक बाउंस का केस करने के लिए कहा तो उन्होंने आश्वस्त किया कि वो सारी पेमेन्ट दे देंगे। जिसके चलते मैने चेक बाउंस का केस नहीं किया। लेकिन अब आरोपियों ने पेमेंट देने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।