/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/nsozVzaRRz1UA4Uf9Lez.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में एक समाचार पत्र के फोटोग्राफर के साथ उसकी पत्नी ने मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। उधर इंदिरापुरम में एक कार के आगे इनोवा के ड्राइवर ने आगे कार खड़ी कर दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना इंदिरापुरम में निशान्त शर्मा पुत्र अनिल शर्मा निवासी 16B/444 वसुन्धरा गाजियाबाद ने दो तहरीर में कहा कि वो एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में फोटो पत्रकार के रूप में काम करता है। रोजाना की तरह आज सुबह भी मैं अपने आफिस गया था। आफिस में कार्य के दौरान मेरी पत्नी नन्दिनी शर्मा का फोन आया और उसने मुझे घर बुलाया। घर जाने के बाद उसने मेरे साथ गाली गलौच की और मेरे कपड़े फाड़ दिये। जिसका साक्ष्य मेरे पास है, उसने मुझे गन्दी 2 गालियों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। वह आजकल राजेश पाण्डे पुत्र नारायण पाण्डे निवासी प्लाट नं0- 16 सेक्टर 9 एकलव्य विहार वसुन्धरा में ज्यादातर वहीं रहती है। और उनका मुख्य धन्धा लोगों की सम्पत्ति हड़पना है। इनसे मुझे अपनी जान का खतरा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: इनोवा कार चालक के खिलाफ FIR
नितिन तोमर पुत्र कवरपाल सिंह A-153, S2 शालीमार गार्डन ने थाना इन्दिरापुरम में दो तहरीर में कहा कि 23 मार्च को सुबह 06.30 बजे में आफिस से घर की ओर आ रहे थे। तभी एक सफेद इनोवा क्रिस्टा UP14DS0104 गाडी चालक ने हमारी गाडी के सामने अपनी गाडी ओवरटेक करके रास्ता ब्लॉक कर दिया और जब हमने वजह पूछी तो उन्होने गाडी से उतरकर बदतीमीजी करते हुए हमें धक्का दिया एवं हाथापायी शुरू कर दी साथ ही हमें जान से मारने की धमकी भी दी मेरे साथ मारपीट की जिससे मुझे काफी चोट भी लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।