/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/bHecwyPbAJ0fIUvMByDL.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड 3 में एक शराबी ने उत्पात मचाया और एक एडवोकेट के फ्लैट का बाहर से गेट बंद कर दिया। परिवार को भयभीत करने लिए वीडियो बना डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एडवोकेट नवीन गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी 172 G न्याय खण्ड-3 ने थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में कहा कि 21 मार्च की रात 10.45 बजे में तीस हजारी कोर्ट में इलेक्शन के कारण घर पर देरी से पहुंचा। उसके बाद मेरा एक एक अर्जेंट कॉल आने के बाद मैं अपने घर से चला गया। मैं अपने घर से लगभग 10.35 पर अपने घर निकल कर रात्रि में अपनी बहन से कह कर गया था। और कहा कि कोई भी बिना मेरी आवाज सुने बिना गेट मत खोलना। मेरे जाने के कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत बन्टी आया और घर के बाहर वीडियो बनाते हुए गालियां देने लगा। इसके बाद उसने गेट पीटना शुरू कर दिया। और जब दरवाजा नहीं खुला तो इस लड़के ने बाहर से दरवाजा बन्द कर दिया। तथा उस समय मेरी बहन घर पर अकेली थी। वह काफी डर गई। जिसकी वजह से उसने गेट नहीं खोला। अगर वह दरवाजा खोल देती तो वह कोई भी घटना को अंजाम दे सकता था। बंटी द्वारा किए हंगामे की वीडियो मेरे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।
एडवोकेट का भयभीत परिवार सदमे में आया
एड. नवीन गुप्ता के घर शराबी युवक द्वारा हंगामा करने से उनका परिवार सदमे में है। रात के समय गेट बंद कर वीडियो बनाने और धमकी देने से परिवार की महिलाएं डरी हुई हैं। इन्हों पुलिस से जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।