/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/06/otWM6UwUbHgTfRJVJ32k.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ट्रेनर जिम के चेंजिंग रूम में मृत अवस्था में मिला। घटना से इलाके में सनसनी मच गई।
गणेश शर्मा (26) वर्ष 17 मार्च की शाम को जिम में ही वर्कआउट कर रहा था। वर्क आउट के बाद वो कपड़े चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम में गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आने के बाद देखा तो चेंजिंग रूम में अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड में स्थित जिम में हुई घटना से लोगों में सनसनी फैल गई।
जिम सीखने वालों में दहशत का माहौल
जिम में कल शाम काफी संख्या में ट्रेनिंग लेने आने वाले युवक आ जा रहे थे। लेकिन ट्रेनर का शव मिलने के बाद वाहन दहशत का माहौल बन गया। लोगों की जुबान पर तरह तरह की चर्चा थी लेकिन कोई कुछ भी नहीं बोल परवाह था।
गणेश शर्मा काफी व्यावहारिक थे
लोगों ने बताया कि गणेश शर्मा काफी व्यावहारिक थे और सभी के साथ कॉपरेटिव भी थे। उनके व्यवहार से जिम के ग्राहक भी काफी संख्या में बढ़े थे। लेकिन मृत अवस्था में पाए जाने से लोग हतप्रभ रह गए।