/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/nsozVzaRRz1UA4Uf9Lez.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
ब्रांडेड कंपनियों को अपने नाम से नकली माल बनाकर बाजार में बेचे जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। ऐसी शिकायतों पर कपड़ों की प्रसिद्ध कंपनी बीबा के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर वसुंधरा के शोरूम पर छापा डलवाया। तो उनके ब्रांड के काफी तादाद में कपड़े बरामद हुए हैं।
थाना इंदिरापुरम में दी तहरीर में पप्पू कुमार पुत्र सुरेश शर्मा R/S-10 GALI No 9 विकास नगर उत्तम नगर बेस्ट दिल्ली 110059 में BIBA FASHON LTD कम्पनी द्वारा अधिकृत कम्पनी सोलूशन प्रा०लि० द्वारा अधिकृत अधिकारी हूं। मुझे BIBA कम्पनी के नकल व असल उत्पादों की जांच करने तथा दोषी पाये गए व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर उचित कानूनी कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त है। मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ था कि थाना कोतवाली इन्दिरापुरम के क्षेत्र मे कुछ दुकानदार BIBA कम्पनी के नाम से नकली उत्पाद धडल्ले से बेच रहे है। जिसके कारण कम्पनी की छवि खराब होने के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड रहा है और आम जनता के साथ भी धोखा धडी हो रही है। शुक्रवार को मैं अपनी कम्पनी की टीम में मेरे साथ सुरेश कौशिक व राजीव कुमार के साथ चौकी वसुन्धरा से एक टीम जिसमें दरोगा विपिन कुमार, सत्यजीत सिंह पुलिस कर्मी प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार व महिला दरोगा अंजली और सिपाही सुखबीर सिंह शामिल थे।
वसुंधरा में एक शोरूम पर मिले काफी नकली कपड़े
मेरी कम्पनी की टीम के साथ जाकर एक दुकान AANYA DIGANSER STUDIO वसुन्धरा SEC-12 मार्किट की दुकान से कुल 56 पीस व्हाइट, येलो कापर नैक 12 पीस, रेड 15 पीस, ब्लू के 7 पीस ब्लैक 11 पीस, वेज के 29 पीस व येलो के 13 पीस सभी आर्टिकल से एक एक पीस बतौर नमूना वास्ते परीक्षण अलग निकाला गया और एक पुलिन्दा तैयार किया गया बाकि बचे उत्पादो को 7 सफेद प्लास्टिक BEG (BEG NO 1-7) मे रखकर सील किया गया। सील कपड़ों को थाने लाकर 63 कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।