Advertisment

Waiting for pm report-इंदिरापुरम पुलिस को सत्यम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली सेक्टर-5 निवासी 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्यम त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक हर एंगल से जांच की जा रही है।

author-image
Subhash Chand
1001547133

साया गोल्ड सोसाइटी जहां से गिरकर हुई सत्यम की संदिग्ध मौत

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैशाली सेक्टर-5 निवासी 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सत्यम त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक हर एंगल से जांच की जा रही है। मौके से मिले साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के आधार पर घटनाक्रम को जोड़ा जा रहा है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस इस मामले में कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। ज्ञात हो कि सत्यम साया गोल्ड सोसाइटी में अपनी बहन और बहनोई के लिए किराए पर फ्लैट देखने गए थे। इसी दौरान वे संदिग्ध परिस्थितियों में 31वीं मंजिल से नीचे गिर गए थे। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इंदिरापुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी।

गहनता से हो रही जांच

प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ ऐसे बिंदु मिले थे जिन पर अब गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सत्यम के साथ उस समय दो अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दोनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

साजिश का परिणाम तो नहीं

सत्यम त्रिपाठी नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले थे और वर्तमान में वैशाली सेक्टर-5 में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार ने घटना को लेकर गहरी शंका जताई है और आरोप लगाया है कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि किसी साजिश का परिणाम हो सकता है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री खंगाल रही है।

रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सत्यम के पिता प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि सत्यम बेहद शांत स्वभाव और खुशमिजाज व्यक्ति थे। ऐसे में उनका अचानक इस तरह से मौत के मुंह में समा जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment