Advertisment

Information: कल आवेदन का आखिरी मौका, खरीद लो जीडीए का प्लॉट

ये खबर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो जीडीए की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर अपना मकान-दुकान या किसी भी तरह का छोटा-बड़ा कारोबार करना चाहते हैं। जीडीए अपनी खाली पड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है। जिसके लिए आवेदन का शुक्रवार को अंतिम मौका है।

author-image
Rahul Sharma
gda  office-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गाजियाबाद विकासप्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्नयोजनाओं में रिक्त पड़े भूखंडों कोखुली बोली के तहत नीलामी में बेचनेके लिए तैयारी पूरी कर ली है। जीडीएकी विभिन्न योजनाओं में आवासीय,व्यवसायिक, औद्योगिक भूखंड रिक्तहैं। इन्हें नीलामी में बेचने की तैयारकर ली है। इस बार जीडीए काफोकस दिल्ली और नोएडा से सटेक्षेत्र में रिक्त पड़े करीब 230 भूखंडबेचने पर है।

आवेदन की तारीख में बदलाव

जीडीए के खाली पड़े प्लॉट्स की नालामी के लिए आवेदनपत्र जमा करने की अन्तिम तारीख12 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 14करदिया गया है। इसके लिए 17 फरवरीको लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन मेंनीलामी कराई जाएगी।

Advertisment

इन इलाकों में हैं भूखंड

रिक्त भूखंडों मेंइंदिरापुरम, साहिबाबाद के सूर्यनगर,ब्रिज विहार, तुलसी निकेतन, यूपीबॉर्डर चिकंबरपुर, मधुबन-बापूधाम,कोयल एन्क्लेव, वैशाली,कपूर्रीपुरम, स्वर्ण जयंती पुरम, प्रतापविहार,पटेलनगर, अंबेडकर रोड आदि योजनाओं में करीब 230भूखंड खाली हैं।

इंदिरापुरम विस्तार योजना के भूखंड भी

Advertisment

1-gzb

इनके अलावा इंदिरापुरम विस्तार योजना के भी कुछ भूखंड नीलामी मेंरखे जाएंगे। इन सभी भूखंडों को नीलामी में बेचा जाएगा। इंदिरापुरम में 28 व्यवसायिक,19 आवासीय,17दुकानों समेत अन्य भूखंड शामिल किए गए है।

30 से ज्यादा भूखंड यहां भी

Advertisment

इसके साथ हीसूर्यनगर,ब्रिज विहार,वैशाली,कोयल एन्क्लेव में भी 30 से अधिक आवासीय- व्यवसायिक व दुकानों के भूखंड हैं। इनके अलावा अन्य योजनाओं में भी रिक्त पड़े भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया है

जिसकी ज्यादा बोली, प्लॉट उसका

GDA

इन भूखंडों को खरीदने के लिए बोलीदार बोली लगाकर खरीददारी कर सकते हैं। इसकी पूरी तैयारी जीडीए ने कर ली है। साथ ही इनके संबंधित जानकारी और ब्रोशर भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। नीलामी में आवासीय,व्यावसायिकऔर औद्योगिक भूखंड शामिल किए हैं।

इनके लिए भी भूखंड

इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग,कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड,सामुदायिक केंद्र, कियोस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम,आर्ट गैलरी,दुकान,ग्रुप हाउसिंग,पेट्रोल पंप,हॉल आदि के भूखंड भी है।

क्या कहते हैं जीडीएअफसर

gda new

जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह की मानें तो विभिन्न योजनाओं में रिक्त भूखंड है। जीडीए के भूखंड खरीदने के लिएलोगों के लिए यह अच्छा मौका है।यह संपत्ति विभिन्न योजना में मौजूद है। इच्छुक लोग फॉर्म भरकर नीलामीप्रक्रिया में शामिल होकर अपनी पसंदके भूखंड खरीद सकते हैं।

Advertisment
Advertisment