Advertisment

Initiative: मुस्लिम समाज ने की नशा मुक्त भारत की पहल

नशे की लत की गिरफ्त युवा समाज और देश के लिए एक बड़ा नुकसान है ऐसे में मुस्लिम समाज ने नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए पहल की है जिसके अंतर्गत वह नशा मुक्ति सप्ताह मना रहे हैं.....

author-image
Syed Ali Mehndi
मुस्लिम समाज का नशा मुक्ति अभियान

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता  

जमाते इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प अभियान शुरू किया है इसके मुतालिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां जमात के पदाधिकारी ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डाला।

नशा ले जाएगा दोज़ख में 

इस संबंध में जमाते इस्लामी के पदाधिकारी रशीद अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में नशा हराम है लेकिन समुदाय में बहुत तेजी से यह बुराई पनप रही है जिसके लिए हमें सामूहिक प्रयास कर इस बुराई को जड़ से खत्म करना है।

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बढ़ती समस्या

पदाधिकारी ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में पहले ऐसी समस्या देखने को नहीं मिलती थी लेकिन अब लगभग हर घर में इस समस्या का संकट गहरा चुका है ऐसे में न सिर्फ इस्लाम की रोशनी में बल्कि सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए इस बुराई पर जीत जरूरी है।

सप्ताह भर चलेगा अभियान 

जमात के पदाधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प 14 फरवरी से 23 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

Advertisment

इस्लाम में नशा हराम 

इस्लामी की बात की जाए तो किसी भी तरह का नशा हराम है जिसके अंतर्गत नशे का सेवन करना नशे का कारोबार करना नशे के कारोबार को बढ़ावा देना आदि सभी हराम है। समाज में ऐसे लोगों को पसंद नहीं किया जा सकता जो किसी भी तरह से नशे या नशे के कारोबार से जुड़े हैं।

कुरान में सख़्ती से मना है नशा

इस मामले में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित मस्जिद के इमाम सैयद तकाफुल जेडी का कहना है कि कुराने पाक और एडिसन में नशे को शक्ति से मना किया गया है जिसकी खुदा ने भी मजम्मत की है।

युवाओं को खोखला कर रहा है नशा

नशे का कारोबार और सेवन जहां इस्लाम में माना है वही देश और युवाओं के लिए भी यह भयंकर खतरा है इसने बैठने के लिए तमाम सरकारी व्यवस्थाएं की गई है लेकिन फिर भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment