/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/HcYUhWThWLAH1JqdGLpZ.jpg)
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जमाते इस्लामी हिंद उत्तर प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प अभियान शुरू किया है इसके मुतालिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां जमात के पदाधिकारी ने इस पूरे मामले पर प्रकाश डाला।
नशा ले जाएगा दोज़ख में
इस संबंध में जमाते इस्लामी के पदाधिकारी रशीद अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में नशा हराम है लेकिन समुदाय में बहुत तेजी से यह बुराई पनप रही है जिसके लिए हमें सामूहिक प्रयास कर इस बुराई को जड़ से खत्म करना है।
मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बढ़ती समस्या
पदाधिकारी ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में पहले ऐसी समस्या देखने को नहीं मिलती थी लेकिन अब लगभग हर घर में इस समस्या का संकट गहरा चुका है ऐसे में न सिर्फ इस्लाम की रोशनी में बल्कि सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने के लिए इस बुराई पर जीत जरूरी है।
सप्ताह भर चलेगा अभियान
जमात के पदाधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त समाज हमारा संकल्प 14 फरवरी से 23 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा।
इस्लाम में नशा हराम
इस्लामी की बात की जाए तो किसी भी तरह का नशा हराम है जिसके अंतर्गत नशे का सेवन करना नशे का कारोबार करना नशे के कारोबार को बढ़ावा देना आदि सभी हराम है। समाज में ऐसे लोगों को पसंद नहीं किया जा सकता जो किसी भी तरह से नशे या नशे के कारोबार से जुड़े हैं।
कुरान में सख़्ती से मना है नशा
इस मामले में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित मस्जिद के इमाम सैयद तकाफुल जेडी का कहना है कि कुराने पाक और एडिसन में नशे को शक्ति से मना किया गया है जिसकी खुदा ने भी मजम्मत की है।
युवाओं को खोखला कर रहा है नशा
नशे का कारोबार और सेवन जहां इस्लाम में माना है वही देश और युवाओं के लिए भी यह भयंकर खतरा है इसने बैठने के लिए तमाम सरकारी व्यवस्थाएं की गई है लेकिन फिर भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)