/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/img-20251120-wa0238-2025-11-20-14-31-41.jpg)
थाने का निरीक्षण
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
शहर में अपराधों की जांच प्रक्रिया को तेज़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय अपराध) केशव कुमार द्वारा थाना सिहानी गेट एवं थाना नंदग्राम में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा और उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु विशेष आदेश कक्ष का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे भी उपस्थित रहीं।
सुधार के निर्देश
बैठक में दोनों थानों की विवेचक टीमों को मामलों की गंभीरता, लंबित अवधि और जांच की प्रगति के आधार पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों का समय पर निपटान कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने विवेचकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक केस की जांच में पारदर्शिता, तथ्यात्मक मजबूती और समयबद्धता को प्राथमिकता दी जाए।एसीपी उपासना पांडे ने भी बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए कहा कि थानों में लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए फील्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मामलों से संबंधित साक्ष्य संग्रहीत करने, गवाहों के बयान दर्ज करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई को तीव्र गति से पूरा किया जाए।
आपसी समन्वय आवश्यक
बैठक में विवेचकों को यह निर्देश भी दिए गए कि वे सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा कर आगे की रणनीति तय की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि जिन मामलों में तकनीकी जांच या फोरेंसिक रिपोर्ट की आवश्यकता है, वहां संबंधित विभागों से समन्वय बढ़ाकर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्राप्त की जाए।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि जांच में लापरवाही, देरी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अच्छे कार्य करने वाले विवेचकों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा, ताकि उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा मिल सके।कुल मिलाकर, यह आदेश कक्ष बैठक गाजियाबाद पुलिस की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत लंबित विवेचनाओं को शीघ्र, निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से निस्तारित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)