Advertisment

Inspection : सख्त हुआ प्रशासन, जल भराव से निपटने की तैयारी शुरू

आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। लोनी क्षेत्र में बारिश के दौरान बार-बार सामने आने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया।

author-image
Syed Ali Mehndi
जिलाधिकारी का निरीक्षण

जिलाधिकारी का निरीक्षण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। लोनी क्षेत्र में बारिश के दौरान बार-बार सामने आने वाली जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन खास स्थानों का मुआयना किया जहां हर साल भारी जलभराव के चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

लोनी क्षेत्र का निरीक्षण 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ लोनी के उप जिलाधिकारी, लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, सिंचाई विभाग, एनएचएआई, विद्युत विभाग, जल निगम, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने की प्रवृत्ति से बचें।

Advertisment

विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि यह सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क की मरम्मत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि वर्षा के दौरान जलजमाव से सड़कें क्षतिग्रस्त न हों। साथ ही जल निकासी को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक पंप सेटों की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने नालों की गहन सफाई कर गंदगी हटाने और नाले-जोड़ मार्गों को अवरोध मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मानसून से पूर्व सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटना आसान हो।

मानसून में मिलेगी राहत 

Advertisment

इस निरीक्षण का उद्देश्य न केवल आगामी बारिश से पहले तैयारी की समीक्षा करना था, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी था कि बीते वर्षों की तरह इस बार जलभराव की समस्या से आमजन को जूझना न पड़े। प्रशासन की इस सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि लोनी में जलभराव की समस्या पर इस बार प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा है और प्रशासन से उम्मीद जताई है कि मानसून में अब उन्हें राहत मिलेगी।

Advertisment
Advertisment