/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/O6CPQ6kvgCw8dqiLPJVW.jpg)
सीडीओ ने किया निरीक्षण
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, नंदग्राम, गाजियाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की समग्र स्थिति, संचालन व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था एवं भवन की दशा का गहन अवलोकन किया गया। सीडीओ ने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश सिडको (U.P. SIDCO) द्वारा कराए जा रहे अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर मरम्मत कार्य अधूरे हैं तथा कुछ स्थानों पर कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को तय समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छात्रों से किया संवाद
इसके साथ ही सीडीओ ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं। छात्रों ने बताया कि समय-समय पर भोजन, पेयजल और बिजली की उपलब्धता में समस्याएं आती हैं। सीडीओ ने तत्काल प्रभाव से संपर्क अधिकारी नियुक्त करने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने छात्रावास में सफाई व्यवस्था पर भी असंतोष व्यक्त किया और संबंधित कर्मचारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बनाए गए इस छात्रावास में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है, अतः संबंधित विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
निरीक्षण के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि छात्रावास के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें और सुधारात्मक कदम उठाएं।सीडीओ अभिनव गोपाल का यह निरीक्षण जहां विभागीय अधिकारियों के लिए चेतावनी का संकेत है, वहीं छात्रों के लिए यह आशा की किरण लेकर आया है कि उनकी बुनियादी जरूरतों पर अब और अधिक गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा।