/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/4NrqVm0l0RjtjeQbOOxu.jpg)
सीडीओ का निरीक्षण
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोदीनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। कई जगह अव्यवस्था देखते हुए सीडीओ ने जिम्मेदार लोगों को जबरदस्त फटकार लगाई।निरीक्षण की शुरुआत उपस्थिति पंजिका से हुई, जिसमें अधिकांश चिकित्सक उपस्थित मिले, जबकि दो वार्ड ब्वॉय अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तीन अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई थी, और एबीडीएम,कंप्यूटरीकृत पंजीकरण की दिशा में सुधार के निर्देश दिए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/y7xfzNmoWKn3wXpw0zuu.jpg)
उपकरणों की कमी
दवाओं की उपलब्धता संतोषजनक पाई गई, किसी भी दवा की एक्सपायरी नहीं मिली। आपातकालीन सेवाओं की जांच में चार मरीज भर्ती पाए गए तथा दवाइयों व स्टाफ की व्यवस्था उचित रही। महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। लेबर रूम व ऑपरेशन थियेटर में सभी अभिलेख व उपकरणों की जांच की गई, जहाँ चिकित्सा अधीक्षक ने कुछ उपकरणों की माँग की। शौचालयों की सफाई संतोषजनक पाई गई। डेंटल विभाग में मरीज देखे जा रहे थे, जहां पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की आवश्यकता जताई गई।
आयुष्मान काउंटर
एक्स-रे रूम में ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सुविधा सक्रिय पाई गई। अस्पताल में पेयजल के लिए वाटर कूलर कार्यशील पाया गया। आयुष्मान काउंटर पर कार्ड बनते मिले, और अधिक लोगों तक पहुँच बनाने के लिए निर्देश दिए गए। हीट वेव वार्ड में सभी आवश्यक औषधियाँ व उपकरण उपलब्ध मिले। हेल्थ एटीएम सक्रिय अवस्था में था और सीडीओ ने स्वयं इसका उपयोग कर परीक्षण किया।
टीकाकरण पर जोर
टीकाकरण से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गईं। डॉग बाइट वैक्सीनेशन काउंटर पर मरीजों से संवाद में कोई शिकायत नहीं मिली। अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए रात्रि में प्रकाश व्यवस्था तथा सफाई संतोषजनक पाई गई। कैंटीन के मामले में वर्ष 2018 से संचालन की पुष्टि हुई परंतु संचालक द्वारा आवंटन पत्र न प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं समुचित पाई गईं, वहीं कुछ बिंदुओं पर सुधार के लिए स्पष्ट निर्देश भी दिए गए। जिसमें सफाई आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।