Advertisment

Inspection: स्वास्थ्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण , लगाई क्लास

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी ने 16 मई को गाजियाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डासना का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई व्यवस्था की हकीकत को परखा। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करना

author-image
Syed Ali Mehndi
औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी ने 16 मई को गाजियाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डासना का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई व्यवस्था की हकीकत को परखा। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करना और विशेषकर हीटवेव जैसे आपातकालीन हालात से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करना था।

स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी
स्वास्थ्य सचिव रितु माहेश्वरी

व्यक्त किया असंतोष 

निरीक्षण के दौरान रितु माहेश्वरी ने सबसे पहले ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का जायजा लिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित मरीजों से संवाद कर इलाज, दवा वितरण और अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर सचिव ने कुछ व्यवस्थाओं पर असंतोष भी जताया। इसके बाद उन्होंने दवा वितरण केंद्र और इमरजेंसी वार्ड का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से गर्मी के मौसम और बढ़ते तापमान को देखते हुए उन्होंने हीटवेव से निपटने के लिए विशेष इंतजाम करने के आदेश दिए। इसके अंतर्गत हीट वेव वार्ड का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने मरीजों की सुविधा और संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जरूरी 

Advertisment

रितु माहेश्वरी ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल निरीक्षण नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ज़मीनी सच्चाई जानना और त्वरित निर्णय लेना है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि तीन बजे तक वे विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगी। इसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

22 मई को समीक्षा

उनका यह दौरा केवल डासना स्वास्थ्य केंद्र तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने जिला अस्पताल और अन्य नगर स्वास्थ्य केंद्रों का भी आकस्मिक स्थलीय निरीक्षण करने की योजना बनाई। सचिव ने यह भी घोषणा की कि 22 मई को मेरठ मंडल के सभी जिलों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की वर्चुअल समीक्षा की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Advertisment
Advertisment