/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/5afsoafvqXzkuET97LFE.jpg)
मानवाधिकार आयोग सदस्य बृजभूषण का स्वागत
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदस्य बृजभूषण ने महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत पंजीकृत शैक्षिक संगठन द्वारा संचालित उदयन केयर होम फॉर गर्ल्स का निरीक्षण किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/24VpykKDRmRGksUbPTlm.jpg)
पेंटिंग और गुलदस्ता
बृजभूषण का केयर होम में रहने वाली बालिकाओं द्वारा अपने हाथ से बनाई गई पेंटिंग व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में महोदय द्वारा संस्था का निरीक्षण किया गया और वहां आवासित बालिकाओं के रहने खाने, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। संस्था प्रभारी से बालिकाओं के स्कूल में पंजीकरण कराए जाने एवं सभी के आधार कार्ड की स्थिति के साथ ही बालिकाओं को परिवार में पुनर्वास कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाने के निर्देश दिए गए।
बच्चियों से की बात
उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग सदस्य द्वारा संस्था के कार्यों की सराहना की गई। साथ ही आवासित बालिकाओं से वार्ता कर उन्हें जीवन में एकाग्रता के साथ मेहनत कर अच्छा जीवन यापन किए जाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने को प्रेरित भी किया गया। संस्था की बालिकाओं ने भजन एवं गीत सुनाए जिसे बृजभूषण ने बहुत आनंद उठाते हुए प्रशंसा की।
यह रहे मौजूद
निरीक्षण के समय जिला बाल संरक्षण इकाई से सागर श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी संस्थागत, जितेन्द्र कुमार संरक्षण अधिकारी, लोकेंद्र सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, स्वैच्छिक संगठन से स्वाति रॉय, सहायक निदेशक,अनन्या बनर्जी प्रभारी अधीक्षिका, संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एवं संस्था के स्टाफ उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us