/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/img-20251023-wa0195-2025-10-23-15-04-53.jpg)
पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ ने निवाड़ी थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के रख-रखाव, लंबित मामलों की स्थिति और महिला डेस्क के संचालन की समीक्षा की।
पुलिस संवाद
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुए कहा कि जनता के साथ संवेदनशील और सहयोगपूर्ण व्यवहार अपनाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत का निस्तारण समय पर और निष्पक्ष रूप से किया जाए ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो।
अभिलेख और सफाई
कमिश्नर ने थाने में मौजूद अभिलेखों और केस फाइलों की जांच की तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि थाने के प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए ताकि किसी भी अपराध की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों को साफ-सफाई और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थाने का वातावरण जनता के लिए स्वागत योग्य और भरोसेमंद होना चाहिए। उनका यह दौरा पुलिस व्यवस्था को और बेहतर तथा जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। निश्चित रूप से इस इंस्पेक्शन के दौरान कुछ कमियां भी मिले जिन्हें दुरुस्त करने का आदेश दिया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)