/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/yqHcqSIGwz7a8RpTDzEr.jpg)
कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आगामी कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पर्यटन, सांस्कृतिक एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, मुकेश मेश्राम ने निरीक्षण किया। उनका यह दौरा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु था। प्रमुख सचिव के आगमन पर उन्हें भवन परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया, जिससे मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/28/sre20JDwMNKNFY063W0v.jpg)
11 जून से 26 अगस्त तक
इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा 11 जून से 26 अगस्त तक प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री मेश्राम ने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर आवश्यक पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यात्रियों के आवागमन, खानपान, ठहरने और विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
स्वच्छता का विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन में साफ-सफाई, स्वच्छता और सौंदर्यकरण की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भवन में स्थित कमरों, शौचालयों और अन्य सुविधाओं को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्पष्ट की गई। साथ ही एसी, पंखा, कूलर, लाइट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। शुद्ध पेयजल एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई गई।
किया निरीक्षण
राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री मेश्राम ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने भवन प्रांगण में हरित सौंदर्यकरण के साथ-साथ अन्य सौंदर्यकरण कार्य भी कराने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को एक स्वच्छ, सुंदर और सकारात्मक वातावरण प्राप्त हो।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम सिटी विकास कश्यप, पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, कैलाश मानसरोवर भवन के मैनेजर दिनेश गर्ग, पर्यटन निगम के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे सुनिश्चित करें कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।