Advertisment

Inspection: डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग अस्पताल का रखना ख्याल, कहीं MMG जैसा ना हो हाल !

कुछ वक्त पहले विजयनगर के डूंडाहेड़ा क्षेत्र में 50 बेड का सरकारी अस्पताल शुरू हुआ है। जिसका निरीक्षण-रखरखाव काफी चर्चाओं में है।लेकिन दो सरकारी अस्पताल सहित लगभग 21 स्वास्थ्य केंद्र पहले से ही अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।

author-image
Syed Ali Mehndi
GZB hospital nirikshan-1

क्रासिंग रिपब्लिक (डूंडाहेड़ा) में बने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते सांद अतुल गर्ग और स्थानीय विधायक संजीव शर्मा।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

वीरवार को जिले के सांसद और शहर विधायक संजीव शर्मा ने कुछ वक्त पहले विजयनगर के डूंडाहेड़ा  में बने 50 बेड के सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर वहां के इंतजामों का जायजा लिया। बेहतर काम है। ये लगातार होते रहना भी चाहिए। लेकिन सवाल ये कि जिले के दो सरकारी MMG और संयुक्त अस्पताल सहित लगभग 21 स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। क्या कुछ वक्त बाद इसका भी यही हाल होगा ?

जगी नई उम्मीद 

gzb hospital nirikshan-2
निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स से सवाल-जवाब करते शहर विधायक संजीव शर्मा।

जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सांसद अतुल गर्ग एवं शहर विधायक संजीव शर्मा ने डूंडाहेड़ा क्रॉसिंग स्थित 50 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का गहन अवलोकन किया गया और मरीजों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

हर समस्या का निस्तारण 

अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर सराहनीय है, लेकिन कुछ आवश्यक सुधारों की आवश्यकता महसूस की गई है। सांसद ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर नागरिक को सहज और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हों। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो हमें अवगत कराएँ, ताकि उसका समाधान शीघ्रता से किया जा सके।

दिए निर्देश

gzb hospital nirikshan-3
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्ॉर्स को निर्देशित करते सांसद-विधायक।
Advertisment

सांसद और विधाय़क संजीव शर्मा ने निरीक्षण के दौरान मौजूद सीएमओ और सीएमएस के साथ बैठक कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएँ।

एमएमजी जैसा ना हो हाल 

हालांकि सरकारी स्वास्थ्य तंत्र एवं जनप्रतिनिधियों को इतना ख्याल रखना चाहिए कि काफी ज्यादा जद्दोजहद के बाद डूंडाहेड़ा में 50 बेड का अस्पताल मिला है। रखरखाव दवाई या डॉक्टर की कमी के चलते इसका हल जिला अस्पताल एमएमजी और संयुक्त अस्पताल जैसा ना हो जाए।

यह रहे मौजूद 

इस मौके पर ललित कश्यप, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, हेमराज महौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, करण शर्मा, रनिता सिंह, भीम शर्मा, बलप्रीत सिंह सहित बीजेपी के बहुत से नेता और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment