/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/1001559994-2025-10-16-17-32-07.jpg)
संवाद करते अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केशव चौधरी Photograph: (Police)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय/अपराध केशव कुमार चौधरी ने सर्किल इंदिरापुरम के थाना खोड़ा, थाना कौशांबी एवं थाना इंदिरापुरम में लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया। इस क्रम में उन्होंने थाना खोड़ा का निरीक्षण कर विवेचना कक्ष का विवेचकवार आयोजन किया।
देरी पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विवेचक से मामलों की स्थिति, जांच प्रगति और लंबित कारणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों की विवेचनाएं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण की जाएं तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समीक्षा रिपोर्ट करें प्रस्तुत
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण पुलिस की कार्यक्षमता और जनता के विश्वास से सीधे जुड़ा है। उन्होंने थाना प्रभारियों को आदेशित किया कि सभी विवेचक अपने मामलों की दैनिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बनाए रखें पारदर्शिता
निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रजिस्टर, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष एवं सीसीटीएनएस सिस्टम की भी जांच की गई। केशव चौधरी ने पुलिसकर्मियों को व्यवहार, अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर केस का निस्तारण तय समय सीमा में किया जाए।