Advertisment

Insult of Mother Cow: यदुवंशी होकर गौमाता का इतना अपमान, माफी मांगो अखिलेश यादव, बोले बीजीपी विधायक

कन्नौज में गौशालाओं को लेकर विवादित बयान देने वाले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बीजेपी के गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि यदुवंशी होकर इस तरह का बयान देकर सपा सुप्रीमों ने सौ करोड़ से ज्यादा सनातनियों का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

author-image
Rahul Sharma
GHAZIABAD akhilesh bayan-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

इत्र के लिए प्रसिद्ध यूपी के शहर कन्नौज में अखिलेश यादव ने गौशालाओं और गोबर को लेकर एक विवादित बयान दे डाला जिस पर उन्हें चारों तरफ से घेरा जा रहा है। गाजियाबाद के बीजेपी विधायक संजीव शर्मा ने तो सीधे कहा कि एक यदुवंशी होकर अखिलेश यादव की ऐसी सोच और उनके बयान ने सौ करोड़ से ज्यादा सनातनियों की भावनाओं को आहत किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

औरंगजेब का आत्मा आ जाती है सपा अध्यक्ष में'

बीजेपी विधायक ने कहा कि लगता है कि कभी-कभी अखिलेश यादव की आत्मा में औरंगजेब का भूत आ जाता है। तब ही वो इस तरह के उल-जुलूल बयान देकर सनातनियों की भावनाओं को आहत करते रहते हैं।

36 करोड़ देवी-देवताओं का अपमान

बीजेपी विधायक संजीव ने कहा कि गौमाता को हिंदू संस्कृति में सर्वोच्च माना गया है। हमारे ग्रंथ कहते हैं कि उनमें 36 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। इसके बावजूद गोमाता की गोशालाओं को लेकर दुर्गंध का आरोप लगाना निंदनीय है।

धार्मिक कर्मकांड-पूजन में गोबर शुद्ध, तब ही होता इस्तेमाल

बीजेपी विधायक ने कहा कि गोबर से बने उपलों का इस्तेमाल न सिर्फ होली पूजन में होता है, बल्कि नवरात्र पर होने वाले अर्चन में भी माताएं बहने और बेटियां जिस करसी को जलाकर रोजाना हवन करती हैं और उसमें घी, गूगल और लोंग की आहूति देती हैं वह भी गाय के गोबर की होती है। लिहाजा अखिलेश यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए

Advertisment
Advertisment