/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/screenshot_2025_1028_145503-2025-10-28-15-48-32.jpg)
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, अंबेडकर रोड पर स्वच्छता और सुविधाओं को लेकर नई पहल शुरू की गई है। केंद्र के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल मेदी वाले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मैदान और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया।
समस्याओं का अंबार
बैठक के बाद तुरंत ही सफाई अभियान आरंभ किया गया, जिसमें कई ट्रकों से कचरा हटाया गया। साथ ही फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि प्रदूषण और मच्छरों से बचाव हो सके।राजेंद्र मित्तल ने बताया कि आने वाले समय में केंद्र को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा। इसमें स्मार्ट लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। उनका कहना था कि यह केंद्र युवाओं के लिए न केवल खेलकूद का प्रमुख स्थल बनेगा, बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा का नया मानक भी स्थापित करेगा।
मार्गदर्शक मंडल
बैठक में मार्गदर्शक मंडल के जगत प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र कुमार (वीरू बाबा) और रविंद्र कुमार मित्तल ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर संजीव मित्तल, विशाल अग्रवाल (राजस्थान वाले), दुष्यंत गुप्ता, चेतन शर्मा, मनीष शर्मा, युवराज ठाकुर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।राजेंद्र मित्तल ने कहा कि यह केंद्र केवल खेल या मनोरंजन का स्थल नहीं, बल्कि “सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक जागरूकता” का प्रतीक बनेगा। स्वच्छता के प्रति इस अभियान को युवाओं ने सराहा और इसमें भाग लेने की प्रतिबद्धता जताई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us