Advertisment

Kanwar yatra : कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन सतर्क, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

श्रावण मास का पवित्र अवसर प्रारंभ हो गया है और इस माह का प्रमुख पर्व श्रावण शिवरात्रि 23 और 24 जुलाई को श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु और कांवड़िए हरिद्वार, गौमुख, ऋषिकेश जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250711_171555_0000

कावड़ यात्रा कंट्रोल रूम

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

श्रावण मास का पवित्र अवसर प्रारंभ हो गया है और इस माह का प्रमुख पर्व श्रावण शिवरात्रि 23 और 24 जुलाई को श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु और कांवड़िए हरिद्वार, गौमुख, ऋषिकेश जैसे तीर्थ स्थलों से गंगाजल लेकर गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।

 प्रशासन सतर्क

श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बढ़ते आवागमन और संभावित असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं। प्रशासन ने जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर 24 घंटे संचालित होने वाले नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) स्थापित किए हैं, जिनमें नियुक्त अधिकारियों के मोबाइल नंबर और लैंडलाइन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इन नंबरों के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा की सूचना दे सकते हैं।

प्रशासनिक नियंत्रण कक्षों का विवरण इस प्रकार है:

मुख्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम 

प्रभारी – (मोबाइल: 9415073740)

हेल्पलाइन: 0120-2986150, 0120-2989032, 0120-2829040, 7017579445, 9085959906

मेरठ रोड तिराहा कन्ट्रोल रूम 

प्रभारी – उपायुक्त (मोबाइल: 7017781545)

हेल्पलाइन: 0120-2989194

गंग नहर कन्ट्रोल रूम:

प्रभारी – मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मोबाइल: 9412313943)

हेल्पलाइन: 01232-298230

टीला मोड़ कन्ट्रोल रूम:

प्रभारी – जिला समाज कल्याण अधिकारी (मोबाइल: 8287836894)

हेल्पलाइन: 0120-2989509

राजचौपला मोदीनगर कन्ट्रोल रूम:

प्रभारी – उप श्रमायुक्त (मोबाइल: 9634837550)

हेल्पलाइन: 01232-298220

दुधेश्वरनाथ मंदिर कन्ट्रोल रूम:

प्रभारी – अपर उपजिलाधिकारी (मोबाइल: 9696014372)

हेल्पलाइन: 0120-2989195

श्रद्धालुओं के लिए समर्पित

प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु किसी भी तरह की आपात स्थिति या असुविधा में इन हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें। इसके साथ ही प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment