/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/20250705_183304_0000-2025-07-05-18-35-36.jpg)
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुरादनगर स्थित पाइपलाइन मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी सड़क क्षतिग्रस्त न हो, यदि हो तो उसकी तुरंत मरम्मत कराई जाए। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि मार्ग पर गंदगी न फैले और किनारे लगे झाड़, फूंस, गूलर, भांग आदि के पौधे हटा दिए जाएं।
नियमों का पालन आवश्यक
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मांस, मदिरा आदि की दुकानों को पहले ही दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा के दौरान उनका संचालन नियमानुसार हो। अस्थाई कांवड़ शिविरों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं मौजूद हों, साथ ही वहां पर अग्निशमन यंत्रों की जांच भी अनिवार्य रूप से की जाए। प्लास्टिक मुक्त यात्रा को बढ़ावा देने के लिए दुकानदारों व शिविर संचालकों को जागरूक किया जाए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि विद्युत खंभों को इंसुलेटेड शीट से ढंका जाए और यात्रा मार्ग पर जलभराव की कोई स्थिति न बने। सफाई, प्रकाश, पेयजल, प्राथमिक उपचार जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से संवाद करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें, खाने-पीने की चीजें ढक कर रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। साथ ही दुकान का लाइसेंस और रेट लिस्ट साफ तौर पर प्रदर्शित करें। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि प्रशासन और पुलिस के आपातकालीन नंबर अपने पास रखें ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके। यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।