Advertisment

Kaushambi Crime: वैशाली में बीमार वृद्धा की चेन लूटी, महिला से दुकान में घुसकर मारपीट

कौशाम्बी थाना क्षेत्र में वैशाली में बदमाशों ने वैशाली में डॉक्टर से दवा लेने आई एक वृद्धा के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर वैशाली सेक्टर 3 में एक व्यक्ति ने दुकान में घुसकर महिला के साथ मारपीट की।

author-image
Neeraj Gupta
Kaushambi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। कौशाम्बी थाना क्षेत्र में वैशाली में बदमाशों ने वैशाली में डॉक्टर से दवा लेने आई एक वृद्धा के गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। उधर वैशाली सेक्टर 3 में एक व्यक्ति ने दुकान में घुसकर महिला के साथ मारपीट की।

Crime News:बीकेटी में बुजुर्ग से लूट करने वाले शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार

थाना कौशाम्बी में दी तहरीर में उमर फारूक पुत्र महो‌द्दीन भुर्टगी भुहेया निवासी सानामुरा सिपालुआला त्रिपुरा अपनी बीमार मां अनवरी बेगम को 27 अप्रैल को दोपहर दो बजे मैक्स हास्पीटल वैशाली कौशाम्बी गाजियाबाद में इलाज के लिए आया था। मैक्स अस्पताल के सामने मैं फोन से बात कर रहा था। तभी मोटर साइकिल सवार दो बदमाश आए और मेरी मां के गले की चेन झपट कर ले गये। काफी शोर मचाया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

Case 2: दुकान में घुसकर महिला से दुर्व्यवहार, मारपीट

थाना कौशाबी गजियाबाद में दी तहरीर में ममता गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता निवासी वैशाली सै 3 फ्लैट नंबर 751,752 ने कहा कि 29 अप्रैल को वह दुकान पर बैठी थी। शाम 5 बजे अनवर शाह मेरी दुकान में जबरन गुस आया और कहने लगा कि बेसन है। मैने कहा नही है फिर भी जबरन अन्दर आ गया और मेरे साथ अभनद्र भाषा और गाली गलोच करने लगा। मैने जब आस पास आवाज लगाई तो मेरे पडोसी जो पूजा की दुकान पर थे वह जल्दी से आ गए और फिर उनके साथ हाथापाई की और गाली गलोच करने लगा। वह कुछ कह पाते इतने देर में मेरे साथ धक्का मारा और मेरे पेट में लात मारी मैं वहीं गिरकर बेहोश हो गई। इसी दौरान मैने 112 नंबर पर कॉल की। भगवान का शुक्र था कि वह एक बार में लग गया यह पहले भी कई बार जब मैं दुकान पर अकेली बैठती हूँ तो वह कई बार चक्कर लगाता है। मैने पूछा भी लेकिन आज वह अचानक मेरे ऊपर हमला करने के इरादे से आया था। मैं अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ कई बार इधर उधर काम से आती जाती हूं। महिला ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Ghaziabad Police Case ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment