Advertisment

Kavad : कावड़ मार्ग पर नॉनवेज दुकानों से हिंदू रक्षा दल की ‘अनुरोध यात्रा’

सावन माह की शुरुआत के साथ ही हिंदू रक्षा दल (HRD) ने शुक्रवार को मेरठ रोड पर कांवड़ मार्ग स्थित करीब 70 लाइसेंसधारी तथा अनेक अवैध नॉनवेज दुकानों का दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को फूल माला पहनाकर विनम्रता से अपील

author-image
Syed Ali Mehndi
Untitled design_20250704_174208_0000

कावड़ यात्रा 2025

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

सावन माह की शुरुआत के साथ ही हिंदू रक्षा दल (HRD) ने शुक्रवार को मेरठ रोड पर कांवड़ मार्ग स्थित करीब 70 लाइसेंसधारी तथा अनेक अवैध नॉनवेज दुकानों का दौरा किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों को फूल माला पहनाकर विनम्रता से अपील की कि श्रावण के दौरान दुकानें बंद रखें या कम‑से‑कम शटर गिराकर काम न करें, जिससे कांवड़ियों की भावनाएं आहत न हों।

यात्रा के दौरान प्रतिबंध

HRD जिला प्रभारी विष्णु मित्तल ने कहा कि हर साल लाखों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लाकर मेरठ रोड से गुजरते हैं। “भक्ति यात्रा के बीच मांस‑मछली की खुली बिक्री अनुचित दिखती है। प्रशासन भले लाइसेंस दे, पर दुकानदारों को भावनात्मक जिम्मेदारी समझनी चाहिए,” उन्होंने कहा। संगठन ने चेताया कि यदि दुकानदारों ने अनुरोध नहीं माना, तो “शांतिपूर्ण धरना” दिया जाएगा। दुकानदारों की प्रतिक्रिया मिली‑जुली रही। कुछ ने स्वेच्छा से दुकान बंद रखने का आश्वासन दिया, जबकि अन्य ने कहा कि रोज़ी‑रोटी के लिए पूरी तरह बंद करना संभव नहीं। लखन अली, जो 15 साल से चिकन शॉप चला रहे हैं, बोले, “हमने दुकान के आगे पर्दा डाल दिया है। मगर पूरे महीने बंद करना नुकसानदेह होगा।

Advertisment

प्रशासन सतर्क 

उधर, प्रशासन ने बताया कि मेरठ रोड और मोदीनगर क्षेत्र की कुल 72 लाइसेंसशुदा नॉनवेज दुकानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे कांवड़ यात्रा के प्रमुख दिन—17 जुलाई से 3 अगस्त—तक खुली डिस्प्ले पर रोक रखें। “जो अवैध दुकानें चिन्हित होंगी, उन पर खाद्य विभाग कानूनन कार्यवाही करेगा,” उन्होंने चेतावनी दी। पुलिस ने HRD से लिखित में भरोसा लिया है कि वे कोई दबाव या हिंसा नहीं करेंगे। फिलहाल दौरे शांतिपूर्ण रहे, पर प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए रूट पर दंडाधिकारियों की टीम तैनात कर दी है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment