/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/untitled-design_20250704_181205_0000-2025-07-04-18-13-59.jpg)
श्री दुर्गेश्वर नाथ मठ में कावड़ की तैयारी
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
कावड़ यात्रा महोत्सव को भव्य बनाने के मकसद से नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुक्रवार को प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। महंत नारायण गिरी के साथ उन्होंने पूजा‑अर्चना कर कन्या‑पूजन भी किया तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बरगद का पौधा रोपा।
सफाई मित्र तैनात
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, जल कल महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज व प्रकाश प्रभारी एस. पी. मिश्रा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। महंत ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां लाखों शिवभक्त जलाभिषेक करने आते हैं, इसलिए सफाई, पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखना अनिवार्य है।नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ रूट और मठ परिसर में 24×7 सफाई मित्र तैनात रहें। “सीवर जाम की शिकायत शून्य सहन करेंगे,” उन्होंने चेतावनी दी। प्रकाश विभाग को अतिरिक्त LED लाइट लगाने तथा खंभों पर सुरक्षा‑ग्रिल फिट कराने का आदेश मिला। जलकल को मंदिर प्रांगण, NH‑9 सर्विस रोड और मेरठ रोड कांवड़ पटरी पर गंगाजल टैंकर की व्यवस्था करनी होगी।
सुरक्षा के अभेद प्रबंध
सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख चौराहों और मंदिर द्वार पर CCTV कैमरे एवं अस्थायी बैरिकेडिंग लगेगी। ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय कर एक‑तरफा मार्ग योजना अंतिम रूप दी जा रही है, ताकि 17 जुलाई से 3 अगस्त के पीक सीजन में वाहन और श्रद्धालुओं का प्रवाह सुचारू रहे। अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं; मांस‑मछली की दुकानें यात्रा अवधि में प्रतिबंधित रहेंगी।महंत नारायण गिरी ने नगर निगम की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कावड़ियों के लिए “दूधेश्वर लंगर” तथा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाएंगे। तकनीकी टीम को 10 दिन के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि हर विभाग “ऑल‑हैंड्स‑ऑन‑डेक” मोड में रहेगा, ताकि इस साल कांवड़ यात्रा यादगार, सुरक्षित और स्वच्छ हो।