/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/QJ7tMntWs7fNzl1hmdjf.jpg)
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। कविनगर स्थित जिला कार्यालय (केजी-35) में राष्ट्रीय व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने की। बैठक में नगर निगम द्वारा प्रस्तावित हाउस टैक्स और दुकानदारों के किराए में अनुचित वृद्धि को लेकर व्यापारियों ने तीव्र विरोध जताया।
नगर निगम की मनमानी वृद्धि पर व्यापारियों का विरोध
बैठक में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों ने बिना किसी परामर्श और जनप्रतिनिधियों की बात सुने ही एकतरफा निर्णय लिया है। हाउस टैक्स में भारी वृद्धि और किराए में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को तुगलकी फैसला बताया गया, जो जनता विरोधी है।
कोरोना महामारी के बाद व्यापारियों की आर्थिक स्थिति खराब
वक्ताओं ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण व्यापारी वर्ग अभी आर्थिक संकट से पूरी तरह उबर नहीं पाया है। ऐसे में कई गुना टैक्स और किराया बढ़ाकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यह आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक साजिश हो सकती है।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल का आंदोलन का अल्टीमेटम
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार एवं नगर निगम द्वारा इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
व्यापार मंडल के प्रमुख नेताओं ने दी आवाज़
बैठक में प्रमुख रूप से बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, रितेश शर्मा, समीर शर्मा, आशु पंडित, सोनू भाटी, दिनेश पांडे आदि उपस्थित रहे।
यह बैठक व्यापारियों की गंभीर समस्याओं को लेकर हुई सशक्त प्रतिक्रिया का परिचायक है, और आने वाले दिनों में इसका असर स्थानीय प्रशासन और सरकार पर देखने को मिल सकता है।