/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/qNeyXgm21ebTVcA5mrnf.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र के वंदना विहार में बेलगाम कार चालक ने सड़क पर खेल रहे एक 6 साल के बच्चे को रौंद दिया और कार समेत मौके से फरार हो गया। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को कुचलने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले में बच्चे के पिता की ओर से थाने में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने कार को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले राम बहादुर पिछले कई वर्षों से खोड़ा क्षेत्र के वंदना विहार में परिवार के साथ रहते हैं। राम बहादुर के चार बच्चे हैं, जिनमें वंश (6) सबसे छोटा था। उसका कुछ दिन पहले ही निजी स्कूल में एडमिशन करवाया था। राम बहादुर के अनुसार कॉलोनी में घर के सामने ही श्रीमद् भागवत की कथा चल रही है। गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे वंश अपनी मम्मी प्रीति से कथा में जाकर प्रसाद लाने की बात कहकर निकला था। प्रीति ने उसे रोकने और अपने साथ चलने के लिए भी कहा, लेकिन वह प्रीति से 5 रुपए लेकर चला गया।
भागवत कथा में जाने की जिद कर घर से गया
वंश ने कहा था कि बड़ा भाई कथा में बैठा है, वह उसके पास ही जाकर बैठ जाएगा। घर से निकलने के बाद वंश ने पहले पांच रुपए के बिस्कुट खरीद कर खाए थे। उसके बाद वह जिस स्थान पर भागवत कथा हो रही थी, उसके सामने ही सड़क के मोड़ के पास खेलने के लिए बैठ गया था। इस दौरान ही एक सफेद रंग की कार आई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार ने उसे पूरी तरह से कुचल दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
हादसे के बाद भी ड्राइवर कार लेकर भागा
बच्चे को कुचलने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और वहां से तेजी से कार दौड़ाकर चला गया। बच्चे के कुचलने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रीति भी घर से बाहर निकल आई। आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल हुए वंश को तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। उधर, पुलिस ने कार की पहचान के बाद कार चालक को गिरफ्तार करके कार को कब्जे में ले लिया है।
मां की बात मानता तो बच जाता वंश
राम बहुदर ने बताया कि उनके चार बच्चे थे। सबसे बड़ा बेटा वीकेश (11), रीतेश (8) और वंश व अंश (6) दोनों जुड़वा थे। रीतेश भागवत कथा में बैठा हुआ था। वंश उसके पास जाने की जिद करके ही घर से बाहर निकला था। घटना के बाद वंश की मां प्रीति की हालत बहुत ज्यादा खराब है। राम बहादुर का कहना है कि कार चालक ने जानबूझ कर उनके बेटे को कुचला है। यदि गलती से बच्चे को टक्कर लगती तो चालक कार को रोक लेता, लेकिन टक्कर लगने के बाद चालक कार से वंश को कुचलता हुआ मौके से भाग निकला। रोते हुए राम बहादुर बताते हैं कि यदि वंश ने अपनी मां की बात मान ली होती तो यह हादसा ही न होता। यदि वह अपनी मां के साथ ही भागवत कथा में गया होता तो आज उनके साथ होता।
एसीपी, इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव बोले
कार और चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। पकड़े गए कार चालक का नाम नरसिंह चौहान निवासी अनिल विहार खोड़ा है। पुलिस उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई कर रही है।