/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/9X5yLHnclTAqbQZESEsc.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना खोड़ा कॉलोनी में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। रात एक घर में घुसकर चोरों ने नकदी और 5 मोबाइल चोरी कर लिए। उधर बॉर्डर एरिया से एक टाटा वाहन की चोरों ने ईसीएम भी चोरी कर लीं। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं।
थाना खोड़ा में दी तहरीर में अरुण कुमार पुत्र राजवीर आनंद निवासी शंकर विहार गली नंबर 2 खोडा कालोनी ने कहा कि 4 अप्रैल की रात करीब 2.30 बजे से 4.00 बजे के बीच घर में चोर घुस गए थे। उन्होने घर से 5 मोबाईल और 4-5 हजार रूपय नगद चुरा लिए। चोर ने पहले छत पर सो रहे मेरी माता एवं बहन के पास से एक मोबाइल चुराया फिर ऊपर ही कमरे में भाई सो रहा था। उसके कमरे से उसने 2 मोबाईल चुराए और वहां रखी नकदी भी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Case 2: टाटा वाहन से ECM चोरी की
थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में दिनेश कुमार पुत्र राम नन्दन सिंह निवासी एच-371, पुरानी सीमापुरी, दिल्ली ने कहा कि 8 अप्रैल को मैं अपनी गाड़ी टाटा 709, No. DLILAA1658 को मधु कम्पाउण्ड, यूपी बार्डर, सीमा चौकी, थाना साहिबाबाद सुबह 05:00 बजे खड़ी करके अपने घर चला गया था लेकिन जब मैं वापिस लगभग शाम लगभग 4:00 बजे आया तो मैंने देखा कि मेरी गाड़ी का एसीएम नहीं है तथा गाडी केबिल में सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। तो मैंने आस-पास काफी तलाश किया लेकिन मुझे मेरी गाडी की एसीएम नहीं मिली तो मैंने मधु कम्पाउण्ड में लगा सीसीटीवी देखा जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी के चारों ओर चक्कर लगा रहा था। मैंने तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी सीमा को सूचित किया तो उन्होंने मौके का मुआयना किया और ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने को कहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।