Advertisment

Khoda crime: शनि बाजार में घर से 3 फोन ले गया चोर, युवक का भी मोबाइल छीना

खोड़ा कालोनी के शनि बाजार स्थित एक मकान से चोरों ने सुबह के समय परिवार सो रहा था और चोर ने घुसकर 3 मोबाइल चोरी कर लिए, जबकि राजेंद्र नगर में बाजार गई युवक से मोबाइल छीन लिया गया।

author-image
Neeraj Gupta
Khoda police station
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। खोड़ा कालोनी के शनि बाजार स्थित एक मकान से चोरों ने सुबह के समय परिवार सो रहा था और चोर ने घुसकर 3 मोबाइल चोरी कर लिए, जबकि राजेंद्र नगर में बाजार गई युवक से मोबाइल छीन लिया गया। 

Bikers Attack: वसुंधरा में बाइकर्स ने हमला कर युवक से सोने की चेन लूटी, राजेंद्र नगर में मोबाइल लूटा

थाना खोडा कालोनी में दी तहरीर में भूपेन्द्र सिह पुत्र सुखवीर सिह मकान नंबर RC 143 मास्टर पार्क शनि बाजार रोड शिव मंदिर के सामने खोडा कालोनी ने कहा कि 19 अप्रैल को सुबह समय लगभग 2 बजे से 3 बजे के बीच के समय मेरे घर में बालकोनी से एक चोर घुस गया और वह मेरे घर से तीन फोन चुराकर भाग गया। जिसमें एक फोन APPLE I PHONE 13, दूसरा फोन REDMI A3X और तीसरा फोन VIVO V2312 चोरी कर लिया गया। 

Kanpur News : मोबाइल लूटकर UPI आईडी बना करते थे फ्रॉड, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे

Case 2: बाजार गई युवक का मोबाइल छीना

Advertisment

थाना साहिबाबाद में दी तहरीर में जशवीर सिह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी 11/25 सेक्टर 3 राजेन्द्र नगर ने कहा कि 18 अप्रैल को रात्रि 09.00 बजे मैं अपने घर से राजेन्द्र नगर की मार्केट में कुछ सामान खरीदने गया था जहां लोगो की काफी भीड़ थी तथा भीड का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा फोन छीन लिया और भाग गया। काफी तलाश किया लेकिन पता नहीं चल सका। 

ghaziabad police ghaziabad news ghaziabad latest news
Advertisment
Advertisment