Advertisment

Khoda Crime: दबंगों ने तोड़फोड़ की, महिला पर पालतू कुत्ता छोड़ा

Ghaziabad के खोड़ा थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक महिला पर जानलेवा हमला बोलकर मारपीट कर डाली। आरोपियों ने महिला के ऊपर अपना पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।

author-image
Neeraj Gupta
कुत्ते ने व्यक्ति को काटा

कुत्ते ने व्यक्ति को काटा Photograph: (Social media )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए संवाददाता 
खोड़ा थाना क्षेत्र के सोम बाजार में रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए गेट तोड़ दिया और अपने पालतू कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बवीता पत्नी सन्दीप कुमार हाल निवासी सोम बाजार खोडा कालोनी गाजियाबाद ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि शाम को हमारे Flat में रहने वाली अर्पिता सिंह व उसकी बेटी सना ने मेरे मेरी सास व घर वालों पर कुत्तों से हमला कराया, गेट पर तोडफोड करते हुए धमकी दी कि गलत case में फंसा दूँगी। इनका परिवार Flat में सबसे लडाई कर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है। परिजनों के साथ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देना व गेट पर तोडफोड करने और पालतू कुत्ता छोड़ने के सम्बन्ध में तहरीर दी है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया 

खोड़ा थाना पुलिस ने बबीता की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पालतू कुत्ता से हमले के मामले बढ़ रहे

गाजियाबाद जिले में खासकर ट्रांस हिंडन एरिया के विभिन्न थानों में आए दिन पालतू कुत्तों से हमले के आरोप लगाकर मामला दर्ज होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। लगातार देखने में आ रहा है कि लोग अब पालतू कुत्तों का इस्तेमाल निजी रंजिश में करने लगे हैं।

Advertisment
Advertisment