/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/TJhRt2RKxe720t49ntdJ.jpg)
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती दो दिन से लापता हो गई है। युवती जालंधर से अपनी मौसी घर रहने खोड़ा आई थी। काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने खोड़ा थाना पुलिस को सूचना दी और गुमशुदगी दर्ज कराई है।
रेनू खतरी पत्नी सुरेन्द्र सिहं निवासी महालक्ष्मी गार्डन खोडा कालोनी ने थाना प्रभारी खोडा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से की शिकायत में कहा कि मेरी बड़ी बहन अंजू नेगी की 18 वर्षीय पुत्री कुछ महीने पूर्व मेरे घर रहने के लिए आयी थी जो 6 मार्च को करीब 2 बजे बिना बताये घर से चली गई है। परिजनों ने सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। युवती का रंग गोरा हाईट 5 फुट 6 इंच ब्लू कलर का सूट नीला लोवर पहने हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य पुलिस स्टेशन किया गया संपर्क
पुलिस ने आसपास के थानों में लापता युवती का हुलिया भेज दिया है। पंजाब के जालंधर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। परिजनों से भी युवती के बारे में निजी जानकारी जुटाई जा रही हैं।
पहले भी कई लड़कियां हुई लापता
थाना क्षेत्र से पहले भी कई लड़कियां लापता हुई हैं। कुछ ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने जीने की रह परिजनों से जुड़ा कर ली तो कुछ का अभी पता नहीं चल सका है।