/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/9LJHoQ9iwfT6zjRNan7f.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में 10वीं क्लास का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र परीक्षा देने गया था लेकिन वापस नहीं आया तो मामला दर्ज कराया गया है। अन्य दो लापता को भी पुलिस खोज नहीं सकी है।
शमीम सैफी पुत्र छुटटन सैफी निवासी लोक प्रिय विहार प्रथम नियर नूरानी मस्जिद ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि मेरा बेटा आहिल सैफी 17 मार्च को शाम 6 बजे से घर से लापता है। परिवार ने काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आहिल ने हल्के बैंगनी रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहनी थी। उसका रंग गोरा और वह चश्मा लगाता है। उसकी हाईट 6 फिट है और उसका 10th क्लास के पेपर चल रहे हैं। वह परीक्षा देने गया था लेकिन वापस नहीं आया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
टीला मोड़ से लापता का सुराग नहीं
अकबर पुत्र मोहम्मद लीला निवासी फरुखनगर ईदगाह कालोनी ने टीला मोड़ थाना पुलिस से दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 1 मार्च को सांय 7 बजे के लगभग मेरा बेटा शोएब घर से बाहर गया था जो लौटकर वापस नही आया है और काफी तलाश करने पर भी बेटे का कोई पता नही चला।
जालंधर से खोड़ा मौसी घर आई युवती को खोज नहीं पाई पुलिस
रेनू खतरी पत्नी सुरेन्द्र सिहं निवासी महालक्ष्मी गार्डन खोडा कालोनी ने थाना प्रभारी खोडा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से दर्ज कराई शिकायत में कहा कि मेरी बड़ी बहन अंजू नेगी की 18 वर्षीय पुत्री कुछ महीने पूर्व मेरे घर रहने के लिए आयी थी जो 6 मार्च को करीब 2 बजे बिना बताये घर से चली गई है। परिजनों ने सभी जगह तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस भी युवती को अभी तक खोज नहीं सकी है।