/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/NJiNeohUTyjqr2p84IuH.jpg)
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले चोरों ने एक बंद फ्लैट में घटना को अंजाम दिया। पीड़ित की बहन ने ताला टूटा देखा तब जानकारी हुई। घटना में करीब 6 लाख मूल्य के गहने और नकदी चोर लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खोड़ा थाने में दी तहरीर में अनिल कुमार पुत्र लालचन्द्र निवासी A-78 3rd floor महालक्ष्मी गार्डन खोडा कालोनी गाजियाबाद ने कहा कि वह परिवार समेत वहां रहता है। 10 मार्च को मैं अपने काम से आफिस गया था। लगभग 12 बजे दिन में जब मेरी बहन कालेज से आयी तो उसने देखा घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पडा।
बहन ने फोन किया तो वह घर पहुंचा और घर पर रखा सामान चेक किया तो घर से 1 सोने की चेन वजन लगभग 2 तोले व 1 जोडी कान के झुमके सोने के वजन लगभग आधा तोला और चांदी के 4 सिक्के व एक चांदी का छोटा रथ व घर में रखा 22 हजार रूपये से भरा बैग गायब मिले। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
खोड़ा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर हर पहलू से जांच की और आसपास भी जानकारी ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस आसपास में सक्रिय चोरों पर भी निगाह रखते हुए फोरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है।
खोड़ा में चोरी और चेन स्नेचिंग बढ़ रहीं
अपराध के मामले में खोड़ा थाना क्षेत्र को अपराधियों ने हॉट केक मान रखा है। इलाके में हर रोज चोरी और लूट की वारदात को बदमाश अंजाम दे रहे हैं। चोरी की वारदात इलाके में सर्वाधिक हैं। स्नेचिंग की घटनाएं भी आम बात हैं।।