/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/zS7qmwfVo35etQ5k4rJg.jpg)
ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता
गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी से एक मामला सामने आया है। जहां पर एक प्लाट के विवाद में दो पक्षों में भारी हंगामा हो गया मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलवाकर मामला शांत कराया। वहीं क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटनास्थल पर एकत्र लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लोकप्रिया विहार कॉलोनी में हाईवे के किनारे करोड़ की खाली पड़ी संपत्ति पर सोमवार को कुछ लोग कब्जा करने के उद्देश्य से बुलडोजर लेकर पहुंचे और वहां पर एक प्लॉट की दीवार को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया दूसरे पक्ष को जब इसकी जानकारी हुई तो वह भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए जिससे मौके पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई उक्त मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने में आकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया।
दो पक्षों का विवाद बन रहा दो समुदाय का
बताया जा रहा है कि मामला दो समुदायों के लोगों से जुड़ा है जिसमें एक पक्ष पवन कुमार, पृथ्वी सिंह एवं उमाकांत शर्मा है तथा दूसरा पक्ष रफीक मलिक व शमसुद्दीन है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मीडिया को बताया कि पवन कुमार एक भूमाफिया है जिसका बहुत बड़ा गैंग है और ये अपने साथियों के साथ मिलकर खाली पड़ी जमीनों पर कब्जा करते हैं इससे पहले भी इन भूमाफियाओं ने अन्य लोगों की सम्पत्ति पर कब्जा कर रखा है। अब इस मामले सच्चाई क्या है? यह तो जांच का विषय है। लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ महीना में प्रॉपर्टी के विवाद बढे हैं ऐसा लग रहा है कि मानो जिले में फिर से भूमाफियाओं के गिरोह सक्रिय हो गए हैं। वहीं ऐसे जमीनी विवादों से पुलिस भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आती है जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
जमीनों को लेकर भूमाफिया भी हैं सक्रिय
वहीं इस मामले रफीक ने अपना पक्ष रखते हुए विपक्षी गणों पर गंभीर आरोप लगाये है। उन्होंने कहा कि पवन कुमार पृथ्वी सिंह और उमाकांत शर्मा भूमाफिया हैं ये कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर गरीब और असहाय लोगों की जमीनों पर कब्जा करते हैं इन लोगों का क्षेत्र में बड़ा आतंक है हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीनों पर कब्जा नहीं होने देंगे।
उमाकांत शर्मा ने रखा अपना पक्ष
उमाकांत शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह प्लॉट हमारा है जिसका खसरा नंबर 1227 है और कोर्ट ने हमारे पक्ष में निर्णय दिया है जिस कारण आज हम अपने प्लॉट को कब्जे में लेकर काम करने के लिए आए थे लेकिन दूसरा पक्ष इसे अपनी संपत्ति बता रहा है जिस कारण हमने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है हमारे पास प्लॉट से संबंधित सभी दस्तावेज हैं।
इसहाक ने रखा अपना पक्ष
मौके पर मौजूद मोहम्मद इश्हाक ने बताया कि पवन कुमार पृथ्वी सिंह और उमाकांत शर्मा भू माफिया है और यह ऐसी खाली पड़ी जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने की फिराक में लगे रहते हैं इन्होंने और भी कई अन्य लोगों के प्लाटों पर कब्जा कर रखा है अनुज गुप्ता नाम के व्यापारिक जो की बहुत ही सीधे-साधे और सज्जन व्यक्ति हैं उनके भी कई प्लॉटों पर इन भूमाफियाओं ने कब्जा किया हुआ है उन पर भी कई झूठे मुकदमे दर्ज कर रखे हैं जिस खसरा नंबर 1227 की यह बात कर रहे हैं वह बंजर भूमि है और उसे खसरा नंबर की समस्त भूमि हाईवे निर्माण में चली गई है। इन्होंने फर्जी दस्तावेज कराकर कोर्ट को गुमराह किया है। जिस संपत्ति पर ये कब्जा करना चाहते हैं यह जमीन रफीक मलिक और शमसुद्दीन की है।
लोगों का कहना,,
वहीं जब इस मामले में व्यापारी अनुज गुप्ता से हमारे संवाददाता ने सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि पवन कुमार का एक बहुत बड़ा गैंग है जोकि सीधे-साधे लोगों की प्रॉपर्टी को कब्ज में लगे रहते हैं और इन लोगों ने मेरे 7 प्लाटों पर कब्जा कर रखा है। ये लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं और पुलिस से लेकर कई बड़े भ्रष्ट अधिकारी भी उनके गैंग में शामिल है। इनका क्षेत्र में आतंक इतना है कि लोग इनके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं मेरे वह मेरे पूरे परिवार पर इन लोगों ने कई फर्जी मुकदमे दर्ज कर रखे हैं।
वहीं आसपास के दर्जनों लोगों ने बताया कि यह जमीन दशकों से रफीक मलिक व समसुददीन की है जो लोग आज यहां कब्जा करने आये थे यह इनकी सम्पत्ति नहीं है इन लोगों ने यहां पर अनुज गुप्ता नाम के व्यक्ति की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। ये लोग दबंग पृवत्ति के हैं और पुलिस से भी इनकी सांठगांठ है।
पुलिस ने संभाली स्थिति, थाने बुलाया
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि आज सुबह सूचना मिली कि एक प्लॉट के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है जिसपर तुरंत मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर मामले को शांत कराया गया है दोनों पक्षों को थाने बुलाकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया है।