Advertisment

Killer of Relationships: 12 साल की बच्ची को गर्दन पकड़कर लटकाया, मौत दे दी, कैसे मानें मां थी?

12 साल की बच्ची मौसी के घर जाने की जिद्द कर रही थी। अचानक वो आवेश में आई। बच्ची को गर्दन पकड़कर जमीन से ऊपर उठाया, तब तक लटकाया, जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। फिर निढाल को जमीन पर पटक डाला। सोच सकते है कि कोई मां ऐसा कर सकती है। पढ़ें इस रिपोर्ट को

author-image
Rahul Sharma
gzb  qatil maan-1

12 साल की बेटी को मौत के घाट उतारने के आरोप में पकड़ी गई महिला पुलिस हिरासत में।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

मां क्या होती है ये बताना, समझाना या फिर इस एक शब्द का व्याख्यान करना मानो ऐसा है कि जैसे कि सूरज को दिया दिखाना। नौ महीने एक अन्श को अपने रोए-रोए से खून देकर किसी पौधे की तरह सींचने वाली होती है मां। लेकिन कल्पना भी नहीं की जा सकती कि कोई मां इतनी निर्दयी भी हो सकती है, जो अपनी महज 12 साल की बेटी को मामूली सी जिद पर गर्दन से उठाकर तब तक लटकाए, जब तक कि उसकी मौत न हो जाए। निठाल होने के बाद भी उसके माथे पर शिकन तक न आए और वो अपने पेट से जनी निठाल बेटी को जमीन पर सिर के बल पटक भी दे। शायद ही कोई कहेगा कि कोई सगी मां अपनी बेटी के साथ ऐसा कर सकती है। मगर, गाजियाबाद के दिल्ली से सटे लोनी में एक कलयुगी मां ने ऐसा करके मां के नाम को ही कलंकित करने के साथ-साथ इस पाक रिश्ते को तार-तार कर डाला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

ये है वो कलयुगी मां

 

gzb  qatil maan-2
नकाब में चेहरा छिपाए वो कलयुगी मां जिसने अपनी 12 साल की बच्ची को बेरहमी से मार डाला।

इस वारदात को अंजाम देने वाली महिला का नाम उजमा है। उजमा का निकाह लोनी के मुखिया गेट स्थित कंचन पार्क लोनी में रह रहे अब्दुल खालिक के साथ हुआ था। उजमा ने ही मामूली बात पर अपनी 12 साल की बेटी आलिया को बेरहमी से मौत के घाट उतार डाला।

ये हुई घटना

वाक्या बुधवार का ही है। एक बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पोती आलिया उम्र करीब 12 वर्ष  को उनकी पुत्रवधू उजमा पत्नी अब्दुल खालिक ने मौसी के यहाँ जाने की जिद करने पर गुस्से में मार डाला। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि गुस्से में उजमा ने अपनी ही बेटी की गर्दन पकड़कर उसे ऊपर उठाकर नीचे पटक कर मार डाला और फरार हो गई। 

Advertisment

पुलिस ने लिखी FIR, किया गिरफ्तार

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी पर केस पंजीकृत किया गया और आरोपी उजमा की तलाश में पुलिस टीम लगाई गईं । पुलिस महिला उजमा को लोनी तिराहा इण्टर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ये बोली बेरहम 

पुलिस के मुताबिक उजमा ने पूछताछ के दौरान बताया कि मेरी पुत्री आलिया उम्र 12 वर्ष अपनी मौसी के यहाँ जाने की जिद कर रही थी। मैंने उसे काफी समझाया लेकिन नहीं मानी। उसके ज्यादा जिद करने पर मुझे गुस्सा आ गया। घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नही था। मैं तथा मेरी बेटी आलिया ही मौजूद थे । मैनें गुस्से में आकर उसे गर्दन पकड कर काफी देर तक ऊपर उठाये ऱखा और नीचे पटक दिया। जिससे मेरी पुत्री आलिया की मृत्यु हो गयी । इस सम्बन्ध में मेरे ससुर ने थाना लोनी पर शिकायत कर दी है इसकी जानकारी होने पर मैं पुलिस के पकडे जाने के भय के कारण दिल्ली जा रही थी। तभी मुझे पुलिस ने पकड लिया ।  

Advertisment
Advertisment