/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/PYLVJElifKV2V0XGmH7u.jpg)
राकेश टिकट कोर्ट मैं हुए पेश
गाजियाबाद, वाइबीएन संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत विधायक योगेश धामपुर विधायक सुदेश शर्मा पूर्व मंत्री दलवीर सिंह पूर्व विधायक वीरपाल राठी पूर्व विधायक भगवती प्रसाद रालोद नेता अमरजीत सिंह बड्डी पूर्व पूर्व पूर्व अजय पाल सहित 25 आरोपी गाजियाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उपस्थित 25 लोगों पर आरोप तय कर दिए इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
2014 का मामला
वर्ष 2014 में किसने रालोद कार्यकर्ताओं एवं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की दिल्ली में कोठी खाली करने के विरोध में मुरादनगर गंग नहर पर प्रदर्शन किया था इस प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था जिसमें पुलिस मुरादनगर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/u5ZhNuBeNErf1F1s9ZDC.jpg)
कल 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा
इस मामले में 36 लोगों का नामज़द किया गया था इनमें से 25 लोग न्यायालय में उपस्थित है आदेश मामले में आरोप तय होने को लेकर सुनवाई हुई जिसमें सभी अपने अधिवक्ता अजयवी चौधरी के साथ न्यायालय में उपस्थित हुए जिसमें पुलिस द्वारा लगाया गया आरोपियों पर विस्तृत बहस की और वह मांग की के पुलिस द्वारा झूठे आरोप नेताओं का कार्यकर्ताओं पर लगाया जाए इसमें कोई साक्ष्य पुलिस उपस्थित व्यक्तियों के खिलाफ प्रस्तुत नहीं कर सके इसलिए उन्हें आरोपों से मुक्त किया जाए।
सरकारी अधिवक्ता ने किया विरोध
वही सरकारी वकील विजेंद्र सिंह ने सुनवाई में कहा कि मुकदमे में परीक्षण के बाद ही तय हो सकेगा की उपस्थिति व्यक्तियों के खिलाफ साक्षी है या नहीं इसलिए इस स्तर पर आरोप मुक्त नहीं किया जा सकता सुनवाई के बाद स्पेशल जज एमपी एमएलए निशांत मां ने सभी लोगों पर आरोप तय कर साक्ष के लिए अगली तारीख निर्धारित कर दी