गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद में कोरी समाज द्वारा 25 मई 2025 को एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन दोपहर 1:00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरू नगर, गाजियाबाद में होगा। इस आयोजन की जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी गई।
प्रेस वार्ता में कोरी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट लेखराज माहौर ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कोरी/कोली/जुलाहा समाज को जाति प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के मुद्दे को प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से उठाना है। साथ ही समाज के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश संयोजक श्री अजय शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा, “समाज को संगठित होकर अपनी आवाज सरकार तक पहुँचानी चाहिए, यह सम्मेलन इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है।”
सम्मेलन में प्रमुख अतिथियों के रूप में शामिल होंगे:
- मुख्य अतिथि: माननीय केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
- विशिष्ट अतिथि: माननीय सुनील शर्मा, कैबिनेट मंत्री माननीय असीम अरुण, समाज कल्याण मंत्री माननीय नरेन्द्र कश्यप, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधि:
- सांसद अतुल गर्ग
- महापौर सुनीता दयाल
- विधायक संजीव शर्मा, अजीत पाल सिंह, मंजू सिवाच, नन्द किशोर गुर्जर
- भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चैन पाल सिंह
- प्रदेश संयोजक श्री अजय शर्मा
प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, उपाध्यक्ष चम्मा माहौर, पूर्व AGM कृपाल सिंह, किशन सिंह माहौर, सुरेश कोरी, महामंत्री धनपाल सिंह कोरी, कोषाध्यक्ष लेखराज तंतवार (पूर्व DGM), मंत्री राकेश कोरी, विजय माहौर और मीडिया समन्वयक प्रदीप चौधरी उपस्थित रहे।