Advertisment

Krishna-balram procession: कृष्णमय हुआ पुराना शहर, नये गाजियाबाद में समापन

रविवार का दिन पुराने ही नहीं बल्कि नये गाजियाबाद के लिए भी खास रहा। पुराने शहर के नवयुग मार्केट से धूमधाम से निकली श्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा नये शहर यानि राजनग में जाकर संपन्न हुई। 

author-image
Rahul Sharma
isco-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 

नये गाजियाबाद का हिस्सा रहे राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर ने रविवार को श्रीकृष्ण-बलराम की शोभायात्रा निकाली। मंदिर से जुड़े सेवादारों ने श्रीकृष्ण-बलराम की पालकी उठाई। खास बात य रही कि भले ही आयोजक नये शहर के हिस्से के मंदिर के ते। मगर, उनके साथ थे जिले के सांसद, जो नये-पुराने शहर को ही नहीं बल्कि पूरे जिले के प्रतिनिधि थे।

ये हुआ आयोजन

isco-2

Advertisment

नवयुग मार्केट में दुर्गा भाभा चौक से इस भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। शहर के विभिन्न इलाकों से शोभा यात्रा कृष्ण बलदाऊ के जयकारों और भक्तिमय जयकारों के साथ घंटों तक नये और पुराने शहर में माहौल भारतीय और हिंदू संस्कृति से परिपूर्ण रहा।

जगह-जगह हुआ स्वागत

isco-3

Advertisment

विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। व्यापारी हों, स्थानीय निवासी हों या अलग-अलग धर्म से जुड़े लोग, सभी ने इस धार्मिक यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सहयोग किया।

ये रहे मौजूद

isco-5

Advertisment

शोभायात्रा का शुभारंभ नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ से हुआ। इसमें श्रीराम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी शामिल रही। जिले के सांसद अतुल गर्ग, उनके प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पार्षद राजीव शर्मा ने कृष्ण-बलराम की आरती कर पूजा की।

यहां हुआ धर्म लाभ

isco-4

शोभायात्रा नवयुग मार्केट से डासना गेट, चौपला मंदिर, जटवाड़ा, मालीवाड़ा से होते हुए नेहरूनगर, कविनगर और राजनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान हरे रामा-हरे कृष्णा भजन पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए।

Advertisment
Advertisment