Advertisment

Lady criminal: सफर में लोगों का सामान चोरी करने वाली दो लेडी अरेस्ट

गाजियाबाद समेत एनसीआर की बस में सफर करना अब आसान नहीं रहा है। बसों में सफर कर रहे यात्रियों का सामान उड़ाने वाली दो महिलाओं को ट्रांस हिंडन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
ghaziabad JAIL
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टीएचए, वाईबीएन संवाददाता

एनसीआर में सफर के दौरान लोगों का कीमती सामान व पैसे चोरी करने वाले गिरोह की दो महिलाओं को कौशांबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं वारदात करने के लिए फरीदाबाद से यहां आती हैं और घटना करके फरार हो जाती हैं। 

कौशांबी थाने में चंद रोज पूर्व एक महिला ने ऑटो में सफर के दौरान सात हजार रुपये, चांदी का सिक्का व एक कार्ड चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। कौशांबी पुलिस के अनुसार इसी मामले में पुलिस टीम ने बुधवार को कौशांबी मेट्रो स्टेशन के पास से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। 

बच्ची के साथ करती थी वारदात

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह फरीदाबाद से यहां इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने आती है। दोनों के साथ एक आठ साल की बच्ची भी थी, जो दोनों में से एक महिला की भतीजी है। उपरोक्त घटना के पैसे दोनों ने आपस में बांटकर खर्च कर लिए। 

विभिन्न थानों में हैं मुकदमे दर्ज 

पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कौशांबी थाने में एक एनसीआर के अलग-अलग थानों में चार व बुलंदशहर में मादक पदार्थ का एक मुकदमा दर्ज हैं। त्योहार के निकट गिरोह विभिन्न रूटों पर घटनाओं को अंजाम दिलाता था।

Advertisment
Advertisment