Advertisment

Launch: जीएसटी सुविधा केंद्र की स्थापना, व्यापारियों में असमंजस

राज्य कर विभाग में जीएसटी सुविधा केंद्र की स्थापना की गई। सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन से पूर्व बायोमेट्रिक का कार्य किया जाएगा, जिससे फर्जी पंजीयन पर रोक लगेगी। अपर आयुक्त ग्रेड-

author-image
Syed Ali Mehndi
GST Seva Kendra

जीएसटी सेवा केंद्र

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता

राज्य कर विभाग में जीएसटी सुविधा केंद्र की स्थापना की गई। सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन से पूर्व बायोमेट्रिक का कार्य किया जाएगा, जिससे फर्जी पंजीयन पर रोक लगेगी। अपर आयुक्त ग्रेड-1राज्य कर जोन-प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह व अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-द्वितीय भूपेन्द्र शुक्ला ने फीता काटकर जीएसटी सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।

6 काउंटर पर सुविधा

जनपद के जीएसटी सुविधा केंद्र में कुल 06 काउंटर बनाए गए हैं। मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद बायोमेट्रिक का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। भारत में सबसे पहले गुजरात में जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू किए गए हैं। संयुक्त आयुक्त (कॉपोर्रेट सर्किल) विवेकानंद शुक्ला को गाजियाबाद में जीएसटी सुविधा केंद्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 बायोमेट्रिक अनिवार्य 

अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-प्रथम मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन से पहले बायोमेट्रिक कराना अनिवार्य हो गया है। जीएसटी सुविधा केंद्र में बनाए गए काउंटर पर आवेदनकर्ता उपस्थित होंगे और बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे।प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही पंजीयन दिया जाएगा।

व्यापारियों में असमंजस 

 दरअसल जीएसटी को लेकर व्यापारियों में शुरू से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है ऐसे में जहां एक ओर जीएसटी के कलेक्शन में वृद्धि हो रही है वही साथ ही इस मामले में भी सरकार को कदम उठाने चाहिए जिससे व्यापारियों के बीच असमंजस की स्थिति स्पष्ट हो सके। समय-समय पर सरकार को अवेयरनेस कैंप लगाकर व्यापारियों के बीच जीएसटी को लेकर पैदा हुए भ्रम दूर करने की सार्थक पहल भी करनी आवश्यक है।

Advertisment

राजस्व में होगी बढ़ोतरी

अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर जोन-द्वितीय भूपेन्द्र शुक्ला ने कहा कि जीएसटी सुविधा केंद्र खुलने से फर्जी पंजीयन पर अंकुश लगेगा। राजस्व क्षति रोकने में बायोमेट्रिक प्रक्रिया महत्वपूर्ण होगी। प्रपत्रों के दुरूपयोग पर रोक लगेगी तथा राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त जिलाजीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद शुक्ला, संयुक्त आयुक्त श्रीराम गोंड मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment