/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/Hs9aZ5DgGgSu1X04dIRf.jpg)
Lic
गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता
भारतीय जीवन बीमा निगम की मॉडल टाऊन स्थित शाखा कार्यालय ने अपना प्रथम वर्षीय प्रीमियम का 66.30 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर समूचे देश में कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा द्वारा बताया गया कि शाखा पूर्व में ही एकल प्रीमियम एवं गारंटीकृत एवं यूलिप का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त कर चुकी है और ऐसा करने वाली अखिल भारतीय स्तर पर गिनती की शाखाओं में से एक है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य प्रबंधक नवीन सिन्हा द्वारा समस्त अभिकतार्ओं, मुख्य बीमा सलाहकार, विकास अधिकारियों,एस.बी.ए., लीका, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके अथक प्रयासों एवं योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
जिंदगी के साथ,जिंदगी के बाद
भारतीय जीवन बीमा में निगम अपने स्लोगन जिंदगी के बाद भी जिंदगी के साथ भी के अनुरूप काम करता है जहां तेजी से अन्य प्राइवेट बीमा कंपनियां बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना रहे हैं ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी रणनीति बदलते हुए नए अवतार और नए कलेवर के साथ शानदार प्रदर्शन किया है।
यह रहे मौजूद
उन्होंने साथ ही साथ शाखा के समस्त सम्मानित ग्राहकों को भी उनके निगम के प्रति विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य प्रबंधक द्वारा इस अवसर पर समस्त उपस्थित व्यक्तियों के साथ मिष्ठान्न वितरण कर इस उपलब्धि को मनाया गया। मुख्यप्रबंधक द्वारा समस्त साथियों से इस प्रकार का ऐतिहासिक प्रदर्शन आगे भी करते रहने की अपील एवं शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर इंदिरापुरम शाखा प्रबंधक गौरव त्यागी,प्रभात वर्मा, शाखा प्रबंधक विक्रय संजय मित्तल, सहायक शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह, केपी सिंह,प्रशांत मोहन, लाखन सिंह , राजीव शर्मा,अमित सिंह,नीरज गौतम,हरीश चंद्रा, प्रशान्त वशिष्ठ, इत्यादि मौजूद रहे।
,