Advertisment

Link Road Crime: लिंक रोड़ क्षेत्र से स्कूल गए दो किशोर लापता होने से सनसनी मची

गाजियाबाद जिले के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल एरिया से दो किशोर लापता होने की सूचना से पुलिस महकमा परेशान है। स्कूल से वापस नहीं आने पर परिजनों ने बच्चे काफी तलाश किए थे।

author-image
Neeraj Gupta
ghaziabad police
Listen to this article
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के थाना लिंक रोड़ क्षेत्र के कड़कड़ मॉडल एरिया से दो किशोर लापता होने की सूचना से पुलिस महकमा परेशान है। स्कूल से वापस नहीं आने पर परिजनों ने बच्चे काफी तलाश किए थे। आसपास के थानों की पुलिस से भी सम्पर्क किया गया लेकिन दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका।

सुनीलराम पुत्र बिजेन्द्र राम निवासी समुआ स्कूल थाना दिल सिंह सराय जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी राणा गली शिव मन्दिर कडकड मॉडल थाना लिंक रोड गाजियाबाद में निवास करता है। 27 मार्च को दोपहर बच्चे कड़कड़ मॉडल स्थित सरकारी स्कूल से घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई और स्कूल में मालूम किया लेकिन वहां से बताया गया कि बच्चे पढ़कर घर के लिए निकल गए। बड़ा पुत्र 11 वर्षीय रोहित कुमार और छोटा 9 वर्षीय जीतू को पड़ोस और रिश्तेदारों में रात तक तलाशा गया लेकिन कोई पता नहीं चलने पर लिंक रोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के थानों को भी लापता बच्चों का हुलिया भेजा और सहयोग मांगा। 

खोड़ा थाना क्षेत्र से भी लापता हुई है किशोरी

Advertisment

परवेज पुत्र मुन्ने आजाद विहार खोड़ा कालोनी गजियाबाद ने थाना खोड़ा में दी तहरीर में कहा कि 23 मार्च को 21.30 बजे मेरी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है और काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। 

Advertisment
Advertisment